
एक हिट मूवी बनाने के लिए स्टार्स दिन रात मेहनत करते हैं और अलग अलग एक्सपेरिमेंट्स भी करते हैं. खासतौर से साउथ इंडियन मूवी की बात करें तो वहां क्रिएटिविटी का लेवल कुछ अलग ही हो जाता है. साउथ इंडियन सुपर स्टार कार्थी भी इस मामले में पीछे नहीं है. जो अक्सर अपनी फिल्मों के लिए नए नए एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. उनकी एक ऐसी ही फिल्म है, जिसकी खातिर उन्होंने लगातार 62 रातों तक शूटिंग की थी. वो फिल्म साउथ के दर्शकों को बहुत पसंद आई. लेकिन जब उसका हिंदी रीमेक बना तो समझिए कि बंटाढार ही हो गया था.
कौन सी थी ये फिल्म
हम एक्टर कार्तिक शिवकुमार की जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उस फिल्म का नाम है कैथी. इस फिल्म को डायरेक्ट किया था साउथ इंडियन मूवीज के हिट डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने. लोकेश कनगराज ने ही एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था कि कैथी मूवी के लिए कोई डे टाइम शूट शेड्यूल ही नहीं था. इस फिल्म के लिए सारे एक्टर्स ने रात में ही शूट किया था. करीब 61 से 62 रातों तक फिल्म की शूटिंग चलती रही थी. फिल्म में कार्तिक के अलावा ज्योतिका भी लीड रोल में थी. हालांकि फिल्म में कोई रोमांटिक सीन नहीं था. इस फिल्म में कार्तिक ने एक कैदी की भूमिका अदा की थी.
खास कमाल नहीं कर सका हिंदी रीमेक
कार्तिक की मूवी कैथी साल 2019 में रिलीज हुई थी. साल 2023 में इस मूवी का हिंदी रीमेक रिलीज हुआ. हिंदी रीमेक का नाम था भोला. जिसमें लीड रोल में थे अजय देवगन. कैथी की ये हिंदी रीमेक मूवी करीब 100 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई थी. फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्टस की मानें तो फिल्म ने बीस दिन में 75 करोड़ रुपये की कमाई ही की थी. इस लिहाज से देखा जाए तो अजय देवगन की फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं