बॉलीवुड में कुछ ऐसे कलाकार हुए जिन्होंने बिना किसी बैकग्राउंड के अपने बूते न केवल इस इंडस्ट्री में एंट्री ली बल्कि उनका नाम सिनेमा के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया. तस्वीर में रेखा के पीछे खड़े नजर आ रहे अभिनेता भी एक ऐसा ही नाम हैं. आदिवासी वेशभूषा में नजर आ रहे है इस अभिनेता का जादू चार दशकों तक हिंदी सिनेमा कर छाया रहा. फिल्म मदर इंडिया में अपने किरदार से इन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई और फिर जुबली कुमार के नाम से मशहूर हुए. जी हां, अब तो आप पहचान ही गए होंगे, तस्वीर में रेखा के पीछे राजेंद्र कुमार खड़े हैं और ये फिल्म ‘गोरा और काला' के दौरान की तस्वीर है.
1960 के दशक में राजेन्द्र कुमार बॉलीवुड का बड़ा नाम बन चुके थे और उनकी अधिकतर फिल्में 25 हफ्तों तक सिनेमाघरों में लगी रहती थी, इसी वजह से वह जुबली कुमार के नाम से भी जाने जाने लगे.
राजेंद्र कुमार ने अपने बेटे कुमार गौरव के लिए एक फिल्म डायरेक्ट भी की थी, जिसका नाम लव स्टोरी था. हिंदी सिनेमा में अपने योगदान के लिए राजेंद्र कुमार को पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं