अक्षय कुमार, वाणी कपूर और लारा दत्ता की फिल्म 'बेल बॉटम' 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. कोरोना वायरस की वजह से सिनेमाघर बंद थे, लेकिन अब खुल चुके हैं. ऐसे में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली बड़ी फिल्म में 'बेल बॉटम (Bell Bottom)' है. फिल्म में लारा दत्ता (Lara Dutta) को पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का किरदार निभाते हुए देखा जा सकेगा. फिल्म के ट्रेलर में उनकी झलक देखने को मिली है और उनके इस लुक को सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी किया जा रहा है.
अक्षय कुमार ने शेयर किया लारा दत्ता का वीडियो
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लारा दत्ता (Lara Dutt) का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में लारा दत्ता इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के किरदार के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं औऱ फिर वह एकदम से कैरेक्टर में उतर जाती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है, 'किसी पात्र को असली जिंदगी में उतारना कैसा दिखता है...लारा दत्ता आपने कर दिखलाया और वह भी 'बेल बॉटम' में. इस फिल्म को 19 अगस्त को बड़े परदे पर थ्री डी में देखें.'
What a fun, exciting and challenging shoot this was @akshaykumar !!! Thank you for the laughs, the hugs and your constant belief in me!! https://t.co/P9GE5NfBMV
— Lara Dutta Bhupathi (@LaraDutta) August 13, 2021
लारा दत्ता का यूं आया रिएक्शन
लारा दत्ता (Lara Dutta) ने अक्षय कुमार के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है, 'अक्षय कुमार कितनी मजेदार, रोमांचक और चुनौतीपूर्ण शूट थी यह. हंसने, गले लगाने और मुझ पर आपके निरंतर विश्वास के लिए धन्यवाद !!' इस तरह लारा दत्ता को 'बेल बॉटम' में एकदम नए अवतार में देखा जा सकेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं