विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2021

'बेल बॉटम' के रिलीज से पहले लारा दत्ता का पोस्ट, कहा- 'आप सभी को थियेटर में देखने के लिए उत्सुक हूं'

लारा दत्ता (Lara Dutta) ने फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) के रिलीज से पहले ये पोस्ट लिखा है और दर्शकों से खास अपील की है.

'बेल बॉटम' के रिलीज से पहले लारा दत्ता का पोस्ट, कहा- 'आप सभी को थियेटर में देखने के लिए उत्सुक हूं'
लारा दत्ता (Lara Dutta) ने की फैन्स से खास अपील
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार, वाणी कपूर और लारा दत्ता की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) कल यानी 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है. लारा दत्ता (Lara Dutta) को इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का किरदार निभाते हुए देखा जा सकेगा. एक्ट्रेस ने अब फिल्म के रिलीज के संबंध में कू एप (Koo) पर एक पोस्ट लिखा है और दर्शकों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर सिनेमाघरों में फिल्म देखने की अपील की है. (NDTV India Now On Koo App)

लारा दत्ता का पोस्ट
लारा दत्ता (Lara Dutta) ने  कू एप (Koo) पर लिखा: "आप सभी को कल 'बेल बॉटम' के 3डी में रिलीज के साथ सिनेमाघरों में देखने के लिए उत्सुक हूं. कृप्या सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. साथ ही सिनेमा के अनुभव को खुद के और परिवार के लिए सुरक्षित बनाएं." लारा दत्ता ने साथ ही अपने पोस्ट में #BellBottom, #Maskup #Socialdistancing जैसे हैशटैग का भी उपयोग किया है. एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं.

इंदिरा गांधी के किरदार पर लारा दत्ता
लारा दत्ता (Lara Dutta) का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म 'बेलबॉटम' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी और वह इस बात को लेकर खुश हैं कि दर्शक उन्हें इस भूमिका में पसंद कर रहे हैं. लारा के मुताबिक फिल्म में इंदिरा गांधी जैसा दिखने के लिए उन्हें प्रत्येक दिन तीन घंटे तक मेकअप कराना पड़ता था, जोकि शारीरिक रूप से बेहद थका देने वाला होता था, लेकिन वह यह किरदार निभा कर बेहद संतुष्ट हैं.

'बेल बॉटम' में लारा के अलावा होंगे ये सितारे
 फिल्म 'बेल बॉटम' को वाशु भगनानी ने जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है. रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 1980 के दशक की एक कहानी है, जिसे असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है. इसमें अक्षय कुमार और लारा दत्त के साथ हुमा कुरैशी और वाणी कपूर भी नजर आएंगी. यह फिल्म 19 अगस्त को रिलीज हो रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com