विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2024

Lal Salaam Review: रजनीकांत की लाल सलाम को बताया लोगों ने ब्लॉकबस्टर, फर्स्ट डे फर्स्ट शो में आया फैंस का रिव्यू

Lal Salaam Social Media Review: सुपरस्टार रजनीकांत की मचअवेटेड फिल्म लाल सलाम का सोशल मीडिया रिव्यू आ गया है.

Lal Salaam Review: रजनीकांत की लाल सलाम को बताया लोगों ने ब्लॉकबस्टर, फर्स्ट डे फर्स्ट शो में आया फैंस का रिव्यू
Lal Salaam Twitter Review: लाल सलाम का आ गया ट्विटर रिव्यू
नई दिल्ली:

Lal Salaam Social Media Review: 9 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें बॉलीवुड की तेरी बातों में उल्झा जिया और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की लाल सलाम और रवि तेजा की ईगल रिलीज हुई है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर इन तीन फिल्मों की चर्चा जोरों पर है. इसी बीच लाल सलाम को लोग ब्लॉकबस्टर कहते हुए नजर आ रहे हैं, जो फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए थे. आइए आपको बताते हैं लाल सलाम का सोशल मीडिया रिव्यू...

एक यूजर ने सिनेमाघरों के बाहर से लोगों का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, सभी रजनीकांत की परफॉर्मेंस को सराह रहे हैं और तारीफ करते हुए दिख रहा हैं. ब्लॉकबस्टर लोडिंग. दूसरे यूजर ने लोगों का रिव्यू वीडियो शेयर किया है. वहीं एक यूजर ने फिल्म को ब्लॉक बस्टर बताया है. 

इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, लाल सलाम पहला भाग पूरा हुआ. भावनाओं से भरपूर और कम फैन मोमेंट.. पूरी तरह से फैमिली दर्शकों के लिए और ग्रामीण दर्शकों, खासकर दक्षिण के दर्शकों के साथ अच्छी तरह से जुड़ेगी. पहले हाफ में थलाइवा की उपस्थिति केवल 15 मिनट की लेकिन बेस्ट थी. 

फिल्म की बात करें तो 50 करोड़ के बजट में बनीं लाल सलाम में रजनीकांत का 30 से 40 मिनट का कैमियो बताया जा रहा है. वहीं फिल्म के लिए थलाइवा ने 40 करोड़ तक की फीस ली है. वहीं कहा जा रहा है कि ब्लॉकबस्टर होगी. वहीं एडवांस बुकिंग के मामले में भी जबरदस्त कलेक्शन देखने को मिल रहा है. 

इसे भी पढ़ें- इस दुकान पर मिलता था मौत का सामान, चाचा के मरने के बाद भतीजी ने मचाया कत्लेआम- एक बार में ही देख लेंगे वेब सीरीज के पूरे 8 एपिसोड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com