विज्ञापन

Laila Movie Review: वेलेंटाइन डे पर आते ही एक्स पर ट्रेंड कर रही ये फिल्म, ओपनिंग पर ही मिल गया 'डिजास्टर' का टैग

वेलेंटाइन डे के मौके पर छावा से टकराने बॉक्स ऑफिस पर 14 फरवरी को रिलीज हुई लैला को एक्स पर इंटरनेट यूजर्स ने रिव्यू दे दिया है.

Laila Movie Review: वेलेंटाइन डे पर आते ही एक्स पर ट्रेंड कर रही ये फिल्म, ओपनिंग पर ही मिल गया 'डिजास्टर' का टैग
Laila Review In Hindi: लैला का रिव्यू हिंदी में
नई दिल्ली:

14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के मौके पर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. लेकिन एक और फिल्म है, जिसने आज के दिन बॉक्स ऑफिस पर ऐसी ओपनिंग की कि एक्स (पहले ट्विटर) पर डिजास्टर ट्रेंड करने लगा. यह टॉलीवुड मूवी लैला है, जिसमें एक्टर विश्वाक सेन दो किरदारों में नजर आ रहे हैं. एक सोनू मॉडल और दूसरा लैला. फिल्म का राम नारायण ने डायरेक्ट किया है. वहीं फिल्म का बजट 35 करोड़ का बताया जा रहा है.   

एक यूजर ने लिखा, लैला प्रीमियर शो - फर्स्ट हाफ रिपोर्ट: लैला का फर्स्ट हाफ सस्ता और परेशान करने वाला लगता है. सोनू (विश्वक) और उसके ब्यूटी पार्लर के इर्द-गिर्द केंद्रित, कहानी, संवाद, कलाकार और निर्देशन टीवी स्किट के मानकों से भी नीचे हैं. यह हैरान करने वाला है कि विश्वाक सेन जैसे हीरो ने इस फिल्म को क्यों स्वीकार किया. महत्वपूर्ण किरदार इंटरवल में प्रवेश करता है, उम्मीद है कि सेकंड हाफ बेहतर होगा!

इसके अलावा एक्स पर अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने कई मीम्स भी शेयर किए हैं. वहीं जहां फैंस ने विश्वाक सेन की एक्टिंग की तारीफ की है तो वहीं डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले को नेगेटिव रिव्यू दिया है. 

कहानी की बात करें तो लैला एक ऐसे मॉडल सोनू की कहानी है जो हेयरड्रेसर का काम करता है. एक स्थानीय उपद्रवी के साथ उसकी अनबन होती है. जैसे ही कई समूह उसे ढूंढना शुरू करते हैं, वह अपना वेश बदलकर लैला नाम की एक महिला बन जाता है, जिससे सोनू को मारने की चाहत रखने वाले सभी लोग उसके जाल में फंस जाते हैं.

विश्वाक सेन इस फिल्म में लीड रोल में हैं. जबकि आकांक्षा शर्मा, वेनेला किशोर, रवि मारिया, नागिनेडु, हर्ष वर्धन, ब्रह्माजी, बब्लू पृथ्वीराज, रघु बाबू, अभिमन्यु सिंह और विनीत कुमार अहम रोल में नजर आ रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com