विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2021

Kundali Bhagya की 'प्रीता' यानी श्रद्धा आर्या ने रेड कलर की साड़ी पहनकर 'सोना सोना' गाने पर दिया गजब का एक्सप्रेशन, देखें Video

टीवी का मशहूर शो 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में संस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली प्रीता यानी श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

Kundali Bhagya की 'प्रीता' यानी श्रद्धा आर्या ने रेड कलर की साड़ी पहनकर 'सोना सोना' गाने पर दिया गजब का एक्सप्रेशन, देखें Video
Kundali Bhagya की प्रीता यानी श्रद्धा आर्य ने दिया गजब का एक्सप्रेशन
नई दिल्ली:

टीवी का मशहूर शो 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में संस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली प्रीता यानी श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) अकसर अपनी ग्लैमरस फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही नें श्रद्धा आर्या (Sharddha Arya) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह रेड कलर की साड़ी पहनकर 'सोना सोना' गाने पर गजब का एक्सप्रेशन देते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो में श्रद्धा के लुक की जितनी भी तारीफ की जाए कम है. एक्ट्रेस के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. 

श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) टीवी का बड़ा नाम हैं, और 'कुंडली भाग्य' की वजह से उनकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी भी है. 31 वर्षीया श्रद्धा फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं. श्रद्धा ने तमिल, तेलुगू और बॉलीवुड में भी फिल्में की हैं. हालांकि फिल्मों में उनका लक उस तरह से क्लिक नहीं कर सका लेकिन टेलीविजन पर उनका लक चल निकला, और अब वे छोटे परदे की बड़ी स्टार बन चुकी हैं. श्रद्धा ने बॉलीवुड में 'पाठशाला' और 'निशब्द' जैसी फिल्में की हैं. 

हालांकि श्रद्धा (Shraddha Arya) विज्ञापन की दुनिया का भी नामी चेहरा रह चुकी हैं. श्रद्धा ने टीवीएस स्कूटी, पीयर्स और जॉनसन ऐंड जॉनसन के विज्ञापन में नजरक आ चुकी हैं. हालांकि 2017 से श्रद्धा 'कुंडली भाग्य' में प्राती का किरदार निभा रही हैं.  श्रद्धा टेलीविजन पर 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'तुम्हारी पाखी' और 'ड्रीम गर्ल' सीरियल भी कर चुकी हैं. श्रद्धा आर्य दिल्ली से हैं, और उन्होंने इकोनॉमिक्स में एमए कर रखा है. श्रद्धा 2005 में मुंबई आ गई थीं, और उन्होंने यहां सिनेस्टार्स की खोज में हिस्सा लिया था. 'ड्रीम गर्ल' में उनका रोल नेगेटिव था, जिसके लिए उन्हें अवार्ड मिला था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com