विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2022

राहुल गांधी की Bharat Jodo Yatra में शामिल हुए कॉमेडियन कुणाल कामरा, कहा- लोग यात्रा करने से कतरा रहे हैं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए काफी वक्त से भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. इस यात्रा में उन्हें कई राजनेता से लेकर अभिनेता तक का साथ मिल रहा है.

राहुल गांधी की Bharat Jodo Yatra में शामिल हुए कॉमेडियन कुणाल कामरा, कहा- लोग यात्रा करने से कतरा रहे हैं
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए कॉमेडियन कुणाल कामरा
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए काफी वक्त से भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. इस यात्रा में उन्हें कई राजनेता से लेकर अभिनेता तक का साथ मिल रहा है. अब तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारे भी हिस्सा ले चुके हैं. अब इस लिस्ट में मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा का भी नाम शामिल हो गया है. इस बात की जानकारी कुणाल कामरा ने खुद राहुल गांधी के साथ सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर दी है. 

कुणाल कामरा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर राहुल गांधी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लोकतंत्र को लेकर बड़ी बात लिखी है. साथ ही कुणाल कामरा ने यह भी बताया है कि कुछ लोग राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने से बात कर रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, भारत जोड़ो यात्रा के साथ एक सप्ताह बिताने के बाद मुझे लगता है कि लोग यात्रा करने से कतरा रहे हैं और तटस्थ रहने की कोशिश कर रहे हैं. यह तटस्थता नहीं है जो आपको घेरे में रखे हुए है, इसका डर. सत्ता के खिलाफ खड़ा होना भी लोकतांत्रिक है, जैसे 2014 से पहले हुआ करता था.'

सोशल मीडिया पर कुणाल कामरा का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. उनके फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि कुणाल कामरा से पहले स्वरा भास्कर, पूजा भट्ट और रिया सेन जैसे फिल्मी सितारे भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे. बता दें कि राहुल गांधी ने सितंबर महीने में तमिलनाडु के कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा' की शुरुआत की थी. ये यात्रा केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना से गुजरते हुए महाराष्ट्र के बाद अब मध्य प्रदेश से गुजर रही है. इसके बाद ये यात्रा राजस्थान फिर दिल्ली और फिर उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा, पंजाब से होते हुए जम्मू कश्मीर में जाकर पूरी होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: