
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कुमार विश्वास ने अमिताभ को जन्मदिन पर दी बधाई
हरिवंशराय बच्चन की कविता पर दोनों में हो चुका है विवाद
कुमार विश्वास ने अमिताभ को नोटिस के जवाब में भेजे थे 32 रुपये
यह भी पढ़ें: 'दिमाग एक App है, इसका इस्तेमाल करें...' क्या यह है अमिताभ बच्चन का कुमार विश्वास को जवाब?
वैविध्यपूर्ण अभिनय-क्षमता द्वारा आधी सदी से समाज को मोहित करते जनकवि श्री हरिवंशराय बच्चन के सुपुत्र @SrBachchan जी को जन्मदिन की सादर बधाई
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) October 11, 2017
दरअसल कुमार विश्वास ने कवि हरिवंश राय बच्चन की एक कविता 'नीड़ का निर्माण' गाने और उसका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया था. इसके चलते अमिताभ बच्चन ने उन्हें लीगल नोटिस भेजने की बात कह दी. अमिताभ ने आरोप लगाया था कि कुमार विश्वास ने उनके पिता की कविता का इस्तेमाल कर कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया. अमिताभ बच्चन ने नोटिस के जरिये कुमार से मांग की कि वो इस वीडियो/ऑडियो को तुरंत डिलीट करें और इससे कमाया गया पैसा दें.
यह भी पढ़ें: अमिताभ के लीगल नोटिस पर कुमार विश्वास का जवाब: सभी से मिली सराहना, आपसे मिला नोटिस, 32 रुपये भेज रहा हूं

अमिताभ की इस धमकी के बाद कुमार विश्वास ने ट्वीट के जरिये अमिताभ बच्चन से कहा कि 'सभी कवियों से मुझे इसके लिए सराहना मिली, लेकिन आपसे नोटिस मिला. बाबूजी को श्रद्धांजलि का वीडियो डिलीट कर रहा हूं. साथ ही आपके द्वारा मांगने पर 32 रुपये भेज रहा हूं, जो इससे कमाए हैं. प्रणाम'.
बता दें कि आज अमिताभ 75 वर्ष के हो गए हैं और अपना जन्मदिन मनाने के लिए परिवार के साथ मालद्वीप गए हुए हैं. इस वेकेशन में उनके साथ उनकी पत्नी जया बच्चन, बेटा अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती अराध्या भी है.
VIDEO: पहली बार रेड कार्पेट पर दिखीं बिग बी की नातिन नव्या नवेली
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं