देश में जहां लगातार कोरोनावायरस (Coronavirus) अपने पैर पसार रहा है. वहीं, दूसरी ओर अब एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इससे संक्रमित हो गई हैं. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी. कृति सेनन (Kriti Sanon Twitter) ने अपने ट्वीट में बताया कि बीएमसी और डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा, "मैं सभी को यह बताना चाहती हूं कि मेरा कोविड-19 (Covid-19) का टेस्ट पॉजिटिव आया है. हालांकि, इसमें कोई चिंता करने की बात नहीं है क्योंकि मैंने खुद को बीएमसी और डॉक्टरों की सलाह पर क्वारंटीन कर लिया है."
???????? pic.twitter.com/pbMC64X4dV
— Kriti Sanon (@kritisanon) December 9, 2020
एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने आगे कहा, "तो मैं इससे गुजर जाऊंगी और अपना काम दोबारा शुरू करूंगी. तब तक मैं आप लोगों की सारी विश पढूंगी और मुझे लगता है कि वो काम करेंगी. सब सुरक्षित रहो. अभी तक महामारी गई नहीं है." कृति सेनन के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कृति सेनन (Kriti Sanon) आखिरी बार फिल्म 'हाउसफुल 4' और 'पानीपत' में नजर आई थीं. एक्ट्रेस 'हाउसफुल 4' में जहां अक्षय कुमार के साथ अहम भूमिका निभाती दिखाई दी थीं तो वहीं 'पानीपत' में वह अर्जुन कपूर के साथ लीड रोल में नजर आई थीं. इससे इतर हाल ही एक्ट्रेस की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वह बेबी बंप के साथ नजर आ रही थीं. कृति की यह फोटो उनकी अपकमिंग फिल्म 'मिमी' की शूटिंग के दौरान की थी. 'मिमी' के लिए एक्ट्रेस ने करीब 15 किलोग्राम वजन बढ़ाया है. आगामी फिल्म 'बच्चन पांडे' में अभिनेत्री कृति सेनन बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म साल 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं