विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2018

कृष्णा राज कपूर का निधन: अमिताभ बच्चन से करीना-सैफ तक, अंतिम दर्शन में पहुंचे सितारे

कृष्णा राज कपूर (Krishna Raj Kapoor) का अंतिम संस्कार सोमवार शाम चेंबूर स्थित शमशान घाट में होगा.

कृष्णा राज कपूर का निधन: अमिताभ बच्चन से करीना-सैफ तक, अंतिम दर्शन में पहुंचे सितारे
Krishna Raj Kapoor Funeral: चेंबूर पहुंचें अमिताभ बच्चन, करीना कपूर और सैफ अली खान
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कृष्णा राज कपूर का निधन
चेंबूर स्थित घर पहुंचे बॉलीवुड सितारे
नानी के अंतिम दर्शन में शामिल करीना-करिश्मा
नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता और निर्देशक राज कपूर (Raj Kapoor) की पत्नी कृष्णा राज कपूर (Krishna Raj Kapoor) का अंतिम संस्कार सोमवार शाम चेंबूर स्थित शमशान घाट में होगा. बता दें, कृष्णा राज कपूर का निधन सोमवार सुबह हुआ. उनकी उम्र 87 साल थी. कृष्णा राज कपूर के निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा उनके चेंबूर स्थित घर पर देखने को मिला. उनकी बेटी रीमा जैन मीडिया के कैमरों में काफी इमोशनल नजर आईं. रीमा जैन के दोनों बेटे अदार और अरमान मलिक मौके पर मौजूद दिखे. रणधीर कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अनिल कपूर, संजय कपूर, काजोल, प्रेम चोपड़ा समेत कई सेलेब्स चेंबूर स्थित घर के बाहर नजर आए. महानायक अमिताभ बच्चन बेटी श्वेता नंदा बच्चन के साथ देखे गए. 

Photos: कृष्णा राज कपूर के अंतिम संस्कार में पिता का सहारा बनीं करीना कपूर, अमिताभ-आमिर समेत पहुंचे ये सितारे

देखें, तस्वीरें...
irdnkb78

बेटी श्वेता नंदा के साथ अमिताभ बच्चन.

 
nqpmb1f8
करीना कपूर बहन करिश्मा के साथ.
 
victm0fo

काजोल

179jgkq

अनिल कपूर.

93hadop

संजय कपूर.

1kocrtr8

प्रेम चोपड़ा.


तनुश्री दत्ता पर 10 साल पहले ऐसे हुआ था हमला, कोई कार पर कूदा तो किसी ने निकाली टायर की हवा- देखें Video

कृष्णा राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर ने अपनी मां के निधन की पुष्टि सोमवार सुबह की. उन्होंने भाषा से हुई बातचीत में कहा, "आज सुबह पांच बजे मेरी मां का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उम्र भी इसमें एक बड़ा कारण रहा. उनके निधन से हम बेहद दुखी हैं."

राज कपूर की पत्नी का निधन, पोती समेत इन सितारों ने दी कृष्णा राज कपूर को श्रद्धांजलि

कृष्णा राज कपूर की पोती और ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर सहानी ने अपनी दादी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि मैं आपके बेहद प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी. 

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की 'सुई धागा' सुपरहिट, तीन दिन में निकाली लागत
 
मालूम हो कि, राज कपूर और कृष्णा मल्होत्रा ने साल 1946 में शादी की थी. जोड़ी के पांच बच्चे हैं. तीन बेटे रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, राजीव कपूर और दो बेटियां रीमा जैन और ऋतु नंदा. रणबीर कपूर, करीना कपूर और करिश्मा कपूर इनके पोते और नातिन हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: