रणबीर कपूर की हिरोइन आएशा का बदल गया है अब पूरा लुक, लेटेस्ट PHOTO देख फैन्स की खुली रह गईं आंखें 

रणबीर कपूर की हिरोइन आएशा का बदल गया है अब पूरा लुक. सोशल मीडिया पर उनकी लेटेस्ट तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसे देख फैन्स भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं.

रणबीर कपूर की हिरोइन आएशा का बदल गया है अब पूरा लुक, लेटेस्ट PHOTO देख फैन्स की खुली रह गईं आंखें 

रणबीर कपूर की हिरोइन आएशा का बदल गया है अब पूरा लुक

नई दिल्ली:

रणूबीर कपूर चाहें किसी भी फिल्म में क्यों ना हों वे फिल्म में अपनी अदाकारी से जान डाल ही देते हैं. इन दिनों उनकी कई फिल्में बैक टू बैक रिलीज होने को तैयार हैं. वहीं उनकी कई ऐसी फिल्म भी रही हैं जिसे फैन्स बार-बार देखना पसंद करते हैं. वहीं उनकी फिल्म वेक अप सिड भी लोगों को बेहद पसंद आई थी. इस फिल्म की कहानी के साथ ही फिल्म के गानों ने भी फैन्स के दिलों में जगह बना ली थी. फिल्म के एक्टर रणबीर कपूर को तो आए दिनों फैन्स देखते ही रहते हैं. वहीं बता दें की फिल्म की एक्ट्रेस आएशा यानी कि कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) का लुक काफी बदल गया है. उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. 

कोंकणा सेन शर्मा कई फिल्मों में अहम किरदार में नजर आ चुकी हैं, लेकिन रणबीर कपूर के साथ साल 2009 में आई उनकी फिल्म वेक अप सिड (Wake Up Sid) फैन्स को बेहद पसंद आई थी साथ ही उनकी अदाकारी ने फिल्म में जान डाल दी थी. फिल्म भले ही पर्दे पर बेहद ना चल पाई हो, लेकिन फैन्स ने कोंकणा सेन की अदाकारी की जमकर सराहना की थी. बता दें की कोंकणा सेन का लुक आज काफी बदल गया है उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसपर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.

एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा आपका लुक तो काफी बदल गया है. तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा यकीन नहीं होता ही आप वही आएशा हैं. तो वहीं एक फैन ने कहा आप पहले से कितनी पतली हो गई हैं. क्या डाइट फॉलो कर रही हैं आप. बता दें की कोंकणा सेन अपनी अदाकारी के साथ ही अपनी फिटनेस के लिए भी पसंद की जाती हैं. वे बॉलीवुड में ही नहीं बल्की हॉलीवुड फिल्मों में भी अपने कदम जमा चुकी हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: आर माधवन फिल्‍म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्‍ट' के प्रमोशन में जुटे, पैपराजी को एयरपोर्ट पर दिए पोज