विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2023

VIDEO: 'सालार' मूवी का ऐसा क्रेज...बच्चों को थिएटर में नहीं मिली एंट्री, तो मां ने जमकर मचाया हंगामा

हैदराबाद में एक महिला अपने परिवार के साथ फिल्म देखने गई, लेकिन जब थिएटर के कर्मचारियों ने उसके बेटे को फिल्म थिएटर में ले जाने से मना किया, तो इस औरत ने कैसा बवाल किया आइए आपको दिखाते हैं इसका वीडियो.

VIDEO: 'सालार' मूवी का ऐसा क्रेज...बच्चों को थिएटर में नहीं मिली एंट्री, तो मां ने जमकर मचाया हंगामा
बच्चों को फिल्म देखने से किया मना तो मचाया हंगामा
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार गदर मचा रही है और रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. 3 दिन में ही इस फिल्म ने भारतीय सिनेमाघरों में 200 करोड़ से ज्यादा बिजनेस किया, वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म 400 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और अभी भी फिल्म को देखने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. इस बीच हैदराबाद में एक महिला अपने परिवार के साथ फिल्म देखने गई, लेकिन जब थिएटर के कर्मचारियों ने उसके बेटे को फिल्म थिएटर में ले जाने से मना किया, तो इस औरत ने कैसा बवाल किया आइए आपको दिखाते हैं इसका वीडियो.

बच्चों को फिल्म देखने से किया मना तो मचाया हंगामा 

ट्विटर (X) पर Darling.. @SubbuSubhas8 नाम से बने हैंडल पर हैदराबाद थिएटर का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक महिला अपने परिवार के साथ फिल्म सालार देखने पहुंची. उसके साथ दो बच्चे भी थे, लेकिन जब थिएटर के कर्मचारियों ने कहा कि वह बच्चों को अंदर नहीं ले जा सकती है, तो इस महिला का पारा चढ़ गया और इसने थिएटर कर्मचारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई. सोशल मीडिया पर ये महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 1 लाख 14 हजार से ज्यादा व्यूज इस वीडियो को मिल चुके हैं.

बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही सालार फिल्म

सालार फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और पहले दिन ही 90.7 करोड़ का कारोबार उसने किया. वहीं, दूसरे दिन 56.35 करोड़ और रविवार के दिन 62.05 करोड़ रुपए इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा घरों से कमाएं, कुल मिलाकर यह फिल्म तीन दिन में 209.1 करोड़ का कारोबार कर चुकी है. इसके अलावा वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 402 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इस फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन ने बेहतरीन अभिनय किया है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म केजीएफ 2 से मिलती-जुलती है, इसे अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है. इस फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील है, जिन्होंने केजीएफ-2 भी डायरेक्ट की है. एक्शन लवर लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com