Khushi Kapoor in Bollywood: जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. अब कपूर फैमिली की एक और सदस्य बॉलीवुड में दस्तक देने के लिए तैयार हैं. श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapor) भी जल्द ही बॉलीवुड में नजर आ सकती हैं. इस बात की जानकारी उनके पापा और मशहूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने दी है. बोनी कपूर ने इशारा कर दिया है कि इस बात की घोषणा जल्द ही की जा सकती है. इस तरह अब जल्द ही खुशी कपूर को एक्टिंग में हाथ आजमाते हुए देखा जा सकेगा, अभी तक उन्हें सोशल मीडिया पर ही एक्टिव देखा गया है.
वरुण धवन गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ 24 जनवरी को करेंगे शादी, यह है पूरा वेडिंग प्लान
खुशी कपूर (Khushi Kapor) के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में जानकारी बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने बॉम्बे टाइम्स से हुई बातचीत में दी. बोनी कपूर ने कहा, 'मेरे पास संसाधन हैं, लेकिन मैं चाहूंगा कि उसे कोई और लॉन्च करे क्योंकि मैं उसका पिता हूं और ऐसे में कोई भी लाड़ में आ सकता है. फिल्मेकर होने के नाते आप इस तरह की गलती नहीं कर सकते और यह एक्टर के लिए भी नहीं है. मैं चाहता हूं कि खुशी अपनी अलग पहचान बनाए. उसे कोई ऐसा लॉन्च करेगा जिसकी मैं इज्जत करता हूं और कोई जिसको लेकर मैं सिक्योर और सेफ महसूस करता हूं.'
Kapil Sharma अपनी ही शादी में स्टेज से हो गए थे फरार, शो में कॉमेडी किंग ने खोला राज
इस तरह बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने इशारा कर दिया है कि खुशी कपूर को लेकर फिल्म बनाने वाला निर्माता-निर्देशक उनका कोई करीबी ही होगा. हालांकि खुशी कपूर (Khushi Kapoor) कई बार करण जौहर के साथ काम करने की इच्छा जता चुकी हैं. इस तरह माना जा रहा है कि स्टार किड्स को लॉन्च करने वाले करण जौहर खुशी कपूर को भी लॉन्च कर सकते हैं क्योंकि जाह्नवी कपूर को उन्हें 'धड़क' फिल्म से बॉलीवुड में लॉन्च किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं