विज्ञापन

Bhojpuri Kanwar Geet 2025: खेसारी लाल यादव ने फैन्स को सावन में दी कांवड़ गीत की सौगात, 'पूरा दुनिया के बॉस' यूट्यूब पर 51 लाख के पार

Khesai Lal Yadav Latest Bhojpuri Kanwar Geet 2025: सावन का महीना है. कांवड़ यात्रा चल रही है. हर ओर बोल बम की गूंज है. ऐसे में खेसारी लाल यादव भोजपुरी कांवड़ गीत लेकर आए हैं जो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है.

Bhojpuri Kanwar Geet 2025: खेसारी लाल यादव ने फैन्स को सावन में दी कांवड़ गीत की सौगात, 'पूरा दुनिया के बॉस' यूट्यूब पर 51 लाख के पार
Bhojpuri Kanwar Geet 2025: खेसारी लाल का भोजपुरी कांवड़ गीत
  • भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना "पूरा दुनिया के बॉस" सावन के महीने में रिलीज हुआ और इसे 51 लाख से अधिक बार देखा गया है.
  • इस गाने में खेसारी लाल यादव शिव भक्त के रूप में नजर आ रहे हैं और भोलेनाथ की भक्ति को दर्शाया गया है,
  • "पूरा दुनिया के बॉस" गाने के सिंगर खेसारी लाल यादव और राजनंदनी सिंह हैं, जबकि लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Bhojpuri Kanwar Geet 2025: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesai Lal Yadav) अपने फैंस का एंटरटेनमेंट करने में कभी भी पीछे नहीं हटते, खासकर इस समय जब सावन (Sawan 2025) का महीना चल रहा है, तो दो दिन पहले ही उनका गाना पूरा दुनिया के बॉस यूट्यूब पर रिलीज किया गया. इसे 51 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस भोजपुरी कांवड़ गीत में खेसारी लाल यादव शिव भक्त बने नजर आ रहे हैं और उन्हें भोलेनाथ की भक्ति में लीन देखा जा सकता हैं. वैसे भी सावन का महीना है, कांवड़ यात्रा चल रही है और हर ओर बोल बम की गूंज है.

14 जुलाई को खेसारी लाल यादव का गाना पूरा दुनिया के बॉस शेयर किया गया. इसे पोस्ट करते हुए लिखा, आ गइल बा धमाका लेके! अब हर कोना बोलेगा- ई बा असली बॉस! सुनीं, शेयर करीं आ मजा लूटीं! यूट्यूब पर खेसारी लाल यादव का यह गाना तेजी से ट्रेंड कर रहा हैं और 51 लाख से ज्यादा बार इस गाने को देखा जा चुका हैं. इस गाने के सिंगर खेसारी लाल यादव और राजनंदनी सिंह हैं, लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं. म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया हैं. 2 दिन के अंदर ही यह गाना यूट्यूब की ट्रेडिंग लिस्ट पर दसवें नंबर पर आ गया है और फैंस भी इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.

खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं, जो बेहतरीन एक्टिंग के साथ सिंगिंग भी करते हैं. सावन शुरू होने साथ ही उनके दो गाने रिलीज किए गए, पूरा दुनिया के बॉस और दूसरा ड्राइवर अभी नया बा. यह दोनों गाने यूट्यूब की ट्रेडिंग लिस्ट में हैं और इन्हें खूब पसंद किया जा रहा हैं. इस गाने में खेसारी लाल यादव शिव भक्त बने नजर आ रहे हैं, वह कहते हैं कि उनके आगे किसी की भी नहीं चलती वह पूरी दुनिया के बॉस हैं. इस गाने में भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है और ढेर सारे डांसर खेसारी लाल के साथ डांस कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com