केजीएफ चैप्टर 2 तेजी से उस मुकाम की ओर बढ़ रही है, जहां तक अब तक कोई भी भारतीय फिल्म नहीं पहुंच सकी है. बिल्कुल अपने पहले पार्ट की तरह ही केजीएफ चैप्टर 2 ने भी दर्शकों को खूब इंप्रेस किया है. यही वजह है कि फिल्म को देखने वालों की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है और फिल्म की कमाई भी हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. तीसरे हफ्ते में दाखिल हो जाने के बाद भी फिल्म के प्रति लोगों का जुनून थोड़ा भी कम नहीं हुआ है. जिस तरह से दूसरे हफ्ते में केजीएफ चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ से भी अधिक का बिजनेस करने में कामयाब रही थी, उसी तरह से तीसरे हफ्ते में भी इसकी ताबड़तोड़ कमाई जारी है.
केजीएफ चैप्टर 2 के दूसरे हफ्ते तक के कलेक्शन की बात करें तो यह 348.81 करोड़ रुपये तक पहुंचने में सफल रहा था. शुक्रवार को इसने 11.56 करोड़, शनिवार को 18.25 करोड़, रविवार को 22.68 करोड़, सोमवार को 8.28 करोड़, मंगलवार को 7.48 करोड़, बुधवार को 6.25 करोड़ और गुरुवार को 5.68 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इतना ही नहीं, तीसरे हफ्ते में प्रवेश करने के बाद शुक्रवार को भी फिल्म 4.25 करोड़, शनिवार 3 करोड़ और रविवार को 2.75 करोड़ कमाने में कामयाब रही. अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि केजीएफ चैप्टर 2 आज रिलीज के 19वें दिन यानी कि सोमवार को 2.50 से 3 करोड़ कमा सकती है और बहुत जल्द यह 2400 करोड़ (वर्ल्डवाइड) रुपये के पहाड़ से आंकड़े को भी छू सकती है.
गौरतलब है कि बीते 14 अप्रैल को ही बड़े पर्दे पर केजीएफ चैप्टर 2 को रिलीज किया गया है और इसके सभी भाषाई संस्करणों को मिला दें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लगभग 700 करोड़ से ज्यादा का बंपर कलेक्शन कर चुकी है. जल्द ही फिल्म 1000 करोड़ के आंकड़े को छूने वाली है. फिल्म का हिंदी वर्जन भी 350 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है. केजीएफ चैप्टर 2 में यश तो मुख्य भूमिका में हैं ही, साथ में संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी और रवीना टंडन भी अहम भूमिकाओं में हैं.
इसे भी देखें :बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में दिखा शिल्पा शेट्टी का जलवा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं