विज्ञापन

केजीएफ के रॉकी भाई ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, एक ही फिल्म से बन गए सिनेमा के सबसे महंगे विलेन

केजीएफ से पैन इंडिया स्टार बने साउथ के इस सुपरस्टार ने ऐसा करिश्मा कर दिखाया है जो अभी तक किसी भारतीय सिनेमा के कलाकार ने नहीं किया है.

केजीएफ के रॉकी भाई ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, एक ही फिल्म से बन गए सिनेमा के सबसे महंगे विलेन
केजीएफ एक्टर बन बैठे भारतीय सिनेमा के सबसे महंगे विलेन
नई दिल्ली:

केजीएफ फिल्म से पैन इंडिया स्टार बने कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश अब भारतीय सिनेमा के सबसे महंगे विलेन बन गए हैं. अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म के लिए इतनी फीस ली है कि वह भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले खलनायक बन बैठे हैं. कहा जा रहा है कि यश ने अपनी अगली फिल्म रामायण के लिए 200 करोड़ रुपये की फीस ली है, इसके अलावा फिल्म वितरण में भी उनकी हिस्सेदारी रहेगा. इस तरह कन्नड़ सुपरस्टार ने वो कारनामा कर दिखाया है जो अभी तक किसी और सितारे ने नहीं किया था. यश रामायण में रावण का किरदार निभाएंगे.

यश की 200 करोड़ रुपये की फीस भारतीय सिनेमा के किसी भी अभिनेता की फीस से कहीं ज्यादा है. फिल्म में रणबीर कपूर राम का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन इतनी फीस तो रणबीर कपूर को रामायण में राम का किरदार निभाने के लिए भी नहीं मिली है. जाने-माने सितारों जैसे शाहरुख खान, प्रभास और सलमान खान की फीस 150-160 करोड़ रुपये के आसपास रही है, वहीं यश की फीस इन सबको पीछे छोड़ चुकी है.

अगर विलेन के किरदार के लिए सबसे महंगे एक्टर की बात करें तो इसमें यश से पहले कमल हासन का नाम आता था. कमल हासन ने कल्कि 2898 एडी के लिए लगभग 40 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. इस तरह वह सबसे महंगे विलेन बने थे. लेकिन यश ने एक ही बार में इस सीनियर एक्टर को काफी पीछे छोड़ दिया है. यश का असली नवीन कुमार गौड़ा है. यश की आने वाली फिल्मों में रामायण के अलावा टॉक्सिक भी है. यश टॉक्सिक के प्रोड्यूसर भी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: