
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान घर पर ही समय बीता रही हैं और वीडियो शेयर कर लोगों को जागरूक कर रही हैं. कैटरीना कैफ के कई पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. हाल ही में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का एक पुराना वीडियो वुम्पला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में कैटरीना कैफ 'डेजर्ट' खाती दिख रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है: "विश्वास नहीं होता कि यह कैटरीना कैफ का 7वां डेजर्ट है." हालांकि इस वीडियो को शेयर कर बताया गया है कि यह उनका पुराना वीडियो है.
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर फैन्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. इससे पहले भी कैटरीना कैफ के कुछ वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें वो झाड़ू लगाती नजर आई थीं और थोड़ी ही देर बाद झाड़ू से बल्लेबाजी करने लग गई थीं. उससे पहले कैटरीना कैफ घर में बर्तन धोती नजर आईं थीं, जिसका वीडियो खूब वायरल भी हुआ था. उससे पहले एक्ट्रेस अपने घर की छत पर एक्सरसाइज करती नजर आई थीं और साथ ही फैन्स को एक्सरसाइज करने के लिए टिप्स भी दिए थे.
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वो सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' में नजर आईं थीं. 2019 की सुपरहिट फिल्मों में से एक 'भारत' में एक्ट्रेस की किरदार ने सबने काफी तारीफ भी की थी. वहीं, अब जल्द ही कैटरीना कैफ एक बार फिर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) में नजर आएंगी. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण फिल्म की रिलीज को रोक दिया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं