विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2021

कोविड से रिकवरी के बाद फिटनेस जर्नी पर वापस लौटीं Katrina Kaif , बोलीं- काफी धैर्य रखना पड़ा...देखें Photo

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी फिटनेस जर्नी पर वापस लौट चुकी हैं. उन्होंने इस संबंध में एक पोस्ट भी शेयर किया है.

कोविड से रिकवरी के बाद फिटनेस जर्नी पर वापस लौटीं Katrina Kaif , बोलीं- काफी धैर्य रखना पड़ा...देखें Photo
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इस साल अप्रैल में ही कोविड-19 से रिकवर कर चुकी हैं. अब एक्ट्रेस अपने एक्सरसाइज रूटीन पर वापस लौट चुकी हैं. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने इस संबंध में शनिवार को अपनी तस्वीर भी शेयर की है. और कैप्शन के जरिए बताया कि उन्होंने वर्कआउट करना शुरू कर दिया है. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Photo) की इस तस्वीर पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं और उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा: "कोविड से रिकवर करने और वर्कआउट ट्रैक पर वापस लौटने के बीच मुझे काफी धैर्य रखना पड़ा. आपको अपनी गति से जाना होगा और अपने शरीर को सुनना होगा. कभी आप अच्छा महसूस करते हैं तो कभी थकावट महसूस करते हैं. धीमी गति से चलना और अपने शरीर की उपचार प्रक्रिया पर भरोसा करना और खुद को समय देना. स्टेप बाय स्टेप." कैटरीना कैफ की इस पोस्ट पर करीब 7 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ 'फोन भूत' में नजर आएंगी. कैटरीना कैफ जल्द ही फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई देंगी. 'सूर्यवंशी' की रिलीज कोरोना वायरस की वजह से लंबे समय से अटकी हुई है. आखिरी बार कैटरीना कैफ फिल्म भारत में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com