कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी आज आखिरकार हो रही है. फैन्स को दोनों की शादी का काफी दिनों से इंतजार था. हालांकि कैटरीना और विक्की की शादी काफी सिक्यूरिटी में हो रही है, लेकिन फैन्स इस शादी के बारे में छोटी से बड़ी डिटेल्स जानने को बेकरार हैं. ऐसे में दोनों की शादी का मुहूर्त सामने आ गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल आज 3.30 से 3.45 के बीच सात फेरे लेगा. यह भी खबर सामने आ रही है कि दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी शुरू करने के पहले इस क्षेत्र के प्रसिद्ध चौथ माता मंदिर में देवी का आशीर्वाद भी लेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार कपल शादी के बाद दो ग्रैंड रिसेप्शन भी देगा. पहला रिसेप्शन इसी वेन्यू पर यानी सिक्स सेंसस बरवाड़ा में 10 दिसंबर को होगा, जबकि दूसरा रिसेप्शन मुंबई के फाइव स्टार होटल में होगा. बता दें, कल कैटरीना और विक्की की संगीत सेरेमनी थी. इसे लेकर यह जानकारी सामने आई है कि कैटरीना ने अपने संगीत पर गुलाबी रंग का लहंगा पहना था. वहीं, विक्की कौशल ने जो शेरवानी पहनी थी, उस पर गुलाब बने हुए थे. इसके साथ ही इस खास मौके पर जो केक तैयार किया गया था, उसकी कीमत 4.5 लाख रुपये बताई जा रही है.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी किसी ड्रीम वेडिंग से कम नहीं है. एक बार अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कैटरीना ने कहा था कि वे किसी हवेली में रॉयल इंडियन स्टाइल में शादी करना चाहती हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस बात की तारीफ भी कर रहे हैं कि कैटरीना ने अपने सपनों को साकार किया.
ये भी देखें: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी के वेन्यू का रात में कुछ ऐसा होता है शानदार नजारा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं