
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के स्टार कपल हैं. दोनों की शादी पिछले साल दिसंबर में हुई थी. कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम में पति विक्की कौशल के साथ कुछ फोटो शेयर की है. इन फोटो में विक्की और कैटरीना को एक साथ क्वालिटी टाइम गुजारते हुए देखा जा सकता है. कैटरीना कैफ ने तीन फोटो शेयर की हैं. इन फोटो में कैटरीना और विक्की समुद्र किनारे हसीन नजारों के बीच हैं. इन फोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
कैटरीना कैफ ने बिना किसी कैप्शन के इन फोटो को शेयर किया है, सिर्फ इमोजी शेयर किए हैं. इन फोटो में देखा जा सकता है कि विक्की कौशल कैटरीना कैफ की गोद में सिर रखकर बैठे हैं जबकि दूसरी फोटो में कैटरीना कैफ अकेली नजर आ रही हैं. यही नहीं, तीसरी फोटो में एक खूबसूरत हट को दिखाया गया है. इस तरह दोनों एक साथ शानदार नजारों के बीच समय गुजार रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनकी फेहरिस्त काफी लंबी है. कैटरीना कैफ को 'जी ले जरा', 'फोन बूथ', 'मेरी क्रिसमस' और 'टाइगर 3' देखा जा सकेगा. वहीं विक्की कौशल भी सैम बहादुर, लुका छुपी 2 और गोविंदा मेरा नाम जैसी फिल्मों में दिखेंगे. इस तरह दोनों पति-पत्नी की फिल्मों का शानदार लाइनअप है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं