सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग शुरू हो गई है. कैटरीना कैफ और सलमान खान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों शूट के लिए कार से उतरते दिख रहे हैं. viral bhayani के पेज से शेयर किए गए इस वीडियो में सलमान ने ब्लैक कलर की टीशर्ट, जींस और काला चश्मा पहनी है तो वहीं कैटरीना ह्वाइट कलर के टॉप में नजर आ रही हैं. ब्लैक एंड ह्वाइट में कैटरीना काफी डिसेंट लग रही हैं. शादी के बाद कैटरीना काम पर वापस लौट आई हैं.
टाइगर 3 एक सस्पेंश थ्रिलर फिल्म होगी. इस फिल्म में सलमान और कैटरीना की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर दिखेगी. वहीं इस फिल्म में इमरान हाशमी निगेटिव रोल में नजर आएंगे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान को आखिरी बार 'अंतिम' और 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' में साथ देखा गया था. वहीं अपकमिंग फिल्म की बात करें तो सलमान खान कैटरीना कैफ के साथ 'टाइगर 3' में नजर आएंगे. वहीं उनकी अगली फिल्म होगी ‘कभी ईद कभी दीवाली'. यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी.
वहीं Katrain Kaif 'टाइगर 3' के बाद 'जी ले जरा' की शूटिंग भी शुरू करेंगी और उनके साथ इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी. इस फिल्म से फरहान अख्तर निर्देशन में वापसी करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं