विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2019

कार्तिक आर्यन ने खोला अपने करियर से जुड़ा राज, बोले- स्टूडियो के बाहर से ही कर देते थे रिजेक्ट और...

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने हाल ही में अपने संघर्षों का खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें स्टूडियो के बाहर से ही रिजेक्ट कर दिया जाता था.

कार्तिक आर्यन ने खोला अपने करियर से जुड़ा राज, बोले- स्टूडियो के बाहर से ही कर देते थे रिजेक्ट और...
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने किया अपने फिल्मी करियर से जुड़ा खुलासा
नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की सफलताएं इन दिनों ऊंचाइयों को छू रही हैं. 'प्यार का पंचनामा' से बॉलीवुड में कदम रखने के बाद कार्तिक आर्यन ने 'सोनू' और 'गुड्डू' बनकर लोगों का खूब दिल जीता है. लोग अब न केवल उनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं, बल्कि उनके अंदाज को भी काफी पसंद करते हैं. लेकिन कार्तिक आर्यन के लिए इन ऊंचाइयों तक पहुंच पाना इतना आसान नहीं था. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने सोशल मीडिया ब्लॉग 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' में किया है. इस ब्लॉग में कार्तिक आर्यन ने बताया कि उन्हें स्टूडियो के बाहर से ही बिना ऑडिशन दिये भेज दिया जाता था. 

Dabangg 3: साई मांजरेकर के लिए 'दबंग 3' हुई और भी खास, पापा-मम्मी के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन

???????? #Repost @officialhumansofbombay “I was born in the small town of Gwalior. My parents were in d medical field & I was going to do engineering. But in 9th grade, I saw Baazigar & I knew I wanted to be on the other side of the screen. I was unsure of my parents' reaction—so I decided to study till 12th in Gwalior & den go to college in Mumbai. Luckily I got into a college in Navi Mumbai. I stayed in a hostel & searched for auditions. I had no contacts,so I'd type keywords like, ‘Actor Needed' on Facebook. I'd travel for 6 hours 3-4 times a week for auditions. At times, I'd be rejected from outside the studio because I didn't ‘look the part'. But I still had hope. Soon I got projects like a few seconds in an ad & they kept me going. Eventually I rented a flat in Andheri with 12 boys. I had limited finances. I couldn't even afford a portfolio—I'd crop my face out of group photos to send to agents! All the while I'd skip college to give auditions & my parents didn't know about any of this. Once I saw an ad for a film audition & decided to go for it. They liked me & auditioned me many times. My final audition script was the monologue that then became my identity! Finally, when I got the role, I was at Andheri station & immediately called my mom! She couldn't believe it! After 2 & a half years of struggle, what I had imagined as a possibility, was now a reality. After Pyaar Ka Punchama, there still weren't many opportunities. I stayed in the same flat with 12 boys till my third film! At the time, my mom was adamant I finish my degree, so while shooting, I gave my exams—& people in the exam hall were clicking photos with me! But I understood that she wanted my future to be secure. After Sonu Ke Titu Ki Sweety, it all changed! Life has come full circle now—recently when I was in Gwalior, I was invited to my school as chief guest & kids were chanting my name! It was surreal! But what I have today, would've never come my way, if I hadn't believed that I'd make it. I'm grateful for where I am & I know I have a long way to go. Sometimes all of it still feels unbelievable from this point on,the possibilities just seem endless & my dreams, r just waiting to come true.

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपने संघर्ष के दिनों का जिक्र करते हुए बताया, "मेरा जन्म ग्वालियर के छोटे से शहर में हुआ था. माता-पिता मेडिकल फील्ड में थे और मैं इंजीनियरिंग करने जा रहा था. लेकिन नौंवी कक्षा में, मैंने बाजीगर देखी और मैं जानता था कि मैं स्क्रीन के दूसरी तरफ रहना चाहता हूं. मुझे अपने माता-पिता के रिएक्शन के बारे में नहीं मालूम था, इसलिए मैंने तय किया कि मैं 12वीं तक ग्वालियर में पढ़ूंगा और कॉलेज के लिए मुंबई जाऊंगा. किस्मत से मुझे नवीं मुंबई में कॉलेज मिल गया और मैंने वहां होस्टल में रहना शुरू कर दिया. मेरे पास एक्टिंग लाइन से जुड़े कोई कॉन्टेक्ट्स नहीं थे, इसलिे मैं फेसबुक पर 'एक्टर नीडेड' कीवर्ड्कस टाइप करता था."

अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' ने शूटिंग शूरू होने से पहले ही बनाया ये खास रिकॉर्ड, हो जाएंगे हैरान

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपने सफर के बारे में आगे बताया, "मैं ऑडिशन के लिए हफ्ते में तीन-चार दिन करीब 6 घंटे के लिए सफर करता था. उस समय मैं स्टूडियो के बाहर से ही रिजेक्ट हो जाता था क्योंकि मैं उस हिस्से का नहीं दिखता था. इसके बाद भी मुझे आशा थी. जल्द ही मुझे कुछ सैकेंड्स के ऐड मिलने लगे. उस मौके पर मैंने 12 लोगों के साथ अंधेरी में फ्लैट लिया. मेरे पास सीमित पैसे होते थे, इनसे मैं अपना फोटोशूट भी नहीं करवा सकता था. इसलिए मैं एजेंट् को ग्रुप फोटो में से अपनी तस्वीर क्रॉप करके भेजता था. कई बार मैंने इन ऑडिशंस के लिए अपना कॉलेज बी बंक किया और मेरे माता पिता को इस बारे में कुछ नहीं पता था. एक बार मैंने फिल्म ऑडिशन का विज्ञापन देखा और वहां जाने के बारे में सोचा."

आलिया भट्ट के इस अंदाज ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, Photos जमकर हो रही हैं वायरल

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने फिल्मी करियर के बारे में बताया, "ऑडिशन में मैं उन्हें पसंद आया और उन्होंने कई बार मेरा ऑडिशन लिया. जब मुझे रोल मिला तो मैंने अपनी मां के पास कॉल की, उन्हें इन सब पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं हुआ. करीब ढाई सालों के संघर्ष के बाद मुझे अपना सपना सच होता दिखा. 'प्यार का पंचनामा' के बाद मेरे पास ज्यादा उपलब्धियां नहीं थीं. मेरी मम्मी अड़ी थीं कि मैं अपनी डिग्री पूरी कर लूं. मैंने एग्जाम दिए और हॉल में बैठे लोग मेरी फोटो खींचने लगे. 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के बाद यह सब बदल गया. जब मैं ग्वालियर गया तो मुझे मेरे स्कूल में चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया और बच्चे मेरा नाम ले रहे थे. लेकिन आज जो मेरे पास है, वह कभी नहीं होता अगर मैंने विश्वास न किया होता. मुझे गर्व है कि मैं इस समय कहां हूं."

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com