बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'लुका छुपी' (Luka Chuppi) बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. कार्तिक आर्यन की फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इसमें कार्तिक आर्यन के अपोजिट में एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Senon) हैं. मजेदार फिल्म को देखने के बाद हर कोई इसकी वाहवाही कर रहा है. फिलहाल आपको बता दें, कार्तिक आर्यन अपनी इसी फिल्म शूट के पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके ऑनस्क्रीन बाबूजी अतुल श्रीवास्तव और एक्टर पंकज त्रिपाठी दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो शूटिंग के वक्त का है, जब यह तिकड़ी काफी मस्ती मजाक करते हुए दिखाई दी.
कार्तिक आर्यन ने अतुल श्रीवास्तव को तुरंत जवान होने के लिए कहा और फिर वह सिर पर पहन रखे सफेद रंग का विग उतार देते हैं. पीछे खड़े पंकज त्रिपाठी काफी हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह तिकड़ी मजेदार अंदाज में हंसाने की कोशिश की. इस वीडियो 12 लाख बार देखा गया है. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की कॉमेडी फिल्म 'लुका छुपी' (Luka Chuppi) के डायेक्टर लक्ष्मण उतेकर हैं, जबकि प्रोड्यूसर दिनेश विजन हैं.
श्रीदेवी की बायोपिक करने के सवाल पर विद्या बालन का जवाब हुआ वायरल, बोलीं...
'लुका छुपी (Luka Chuppi)' के सभी एक्टर एक्टिंग के मोर्चे पर खरे उतरे हैं. कार्तिक आर्यन ने गुड्डू के किरदार को बखूबी निभाया है और शादी का उनका उतावलापन बहुत ही मजेदार लगता है. वहीं, 'बरेली की बर्फी' में नजर आ चुकीं कृति सेनन ने भी एक बेबाक लड़की के किरदार को बहुत ही शानदार ढंग से निभाया है. 'लुका छुपी (Luka Chuppi)' का बजट लगभग 20-25 करोड़ रुपये बताया जाता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं