Karisma Kapoor Photos: करिश्मा कपूर की 20 थ्रोबैक फोटोनई दिल्ली: यह भी पढ़ेंये एक्टर्स ऑनस्क्रीन कर चुके हैं भाभी और साली के साथ एक्टिंग, नंबर दो वाले की सिजलिंग केमिस्ट्री आज तक है मशहूरकरिश्मा कपूर ने खास तरीके से सेलीब्रेट किया गणेश चतुर्थी का त्योहार, खाना देख आपके मुंह में भी आ जाएगा पानीकरिश्मा कपूर ने बहन करीना कपूर के साथ अपनी लंच डेट को किया एंजॉय, देखें उन्होंने क्या खायाखूबसूरती और स्टाइल के मामले में आप दोनों कपूर सिस्टर्स में से किसे ज्यादा मार्क्स देंगे. कपूर सिस्टर्स यानी कि हम बात कर रहे हैं करिश्मा कपूर और करीना कपूर की. ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि रेडिट के जरिए सोशल मीडिया पर करिश्मा कपूर की कुछ पुरानी इमेजेस वायरल हो रही हैं. जिन्हें देखकर करिश्मा कपूर के फैन्स उन्हें करीना कपूर से कंपेयर कर रहे हैं. अब फैन्स में तो तकरार चल ही रही है लेकिन करिश्मा कपूर के फोटो को देखकर यकीनन अनदेखा कर पाना मुश्किल हैं. वेस्टर्न से लेकर देसी लिबास तक में करिश्मा कपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं. जिन्हें देखकर कोई भी ये कह सकता है कि करिश्मा कपूर नब्बे के दशक की ब्यूटी क्वीन थीं.90s Fashion featuring Karisma Kapoor by u/Adorable_Name_1565 in BollyBlindsNGossipकरिश्मा कपूर की थ्रोबैक फोटोरेडिट पर करिश्मा कपूर की नब्बे के दशक की तस्वीरें धमाल मचा रही हैं. ये सभी फोटो करिश्मा कपूर की किसी न किसी फिल्म की है. कुछ तस्वीरों में करिश्मा कपूर इंडियन आउटफिट में दिख रही हैं. कुछ फोटोज में इंडो वेस्टर्न लिबास पहनी नजर आ रही हैं.फैन्स को दीवाना बना रहा करिश्मा कपूर का अंदाजListen to the latest songs, only on JioSaavn.comये तस्वीरें फैन्स को दीवाना होने की भरपूर वजह दे रही हैं. नब्बे के दशक में करिश्मा कपूर की एक्टिंग और ब्यूटी के दीवाने हुए फैन्स के जेहन में फिर वो दौर ताजा हो चुका है. जो उनकी अलग अलग फिल्मों को याद कर उनके लुक्स डिस्कस कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि करिश्मा कपूर का फिटनेस लेवल शानदार था. एक फैन ने लिखा कि वो हर तरह के आउटफिट में अमेजिंग लगती थीं. कुछ यूजर्स करिश्मा कपूर के अलग अलग सीन्स और सॉन्ग भी याद करते नजर आए.karisma Kapoor 90’s picKarisma Kapoor Throwback Picskarisma kapoor throwback photoKarisma Kapoorटिप्पणियांहरियाणा का ये लड़का आज कर चुका है शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम, लेकिन यूं ही नहीं मिली शोहरत, करना पड़ा ये कामहरियाणा का ये लड़का आज कर चुका है शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम, लेकिन यूं ही नहीं मिली शोहरत, करना पड़ा ये कामअन्य खबरेंCavity Home Remedies: दांतों में लंबे समय से लगे कीड़ों से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय...जो कहती थी भैया, उसी का सैयां बना ये बच्चा...गांव के एक शख्स की वजह से बन गया बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार, पहचाना क्या?एक चम्मच हल्दी में मिलाकर लगा लें ये चीज, सफेद बाल जड़ से हो जाएंगे काले, कभी नहीं लगाना पड़ेगा कलरपतले बालों को भी घना और लंबा बना देते हैं ये पत्ते, जानिए नाम और इस्तेमाल"दिल्ली शराब नीति केस में AAP को आरोपी क्यों नहीं बनाया...": सिसोदिया की याचिका पर SC का ED से सवाल