
कपूर खानदान की परंपरा के खिलाफ जाकर इंडियन सिनेमा में उतरीं करीना कपूर खान का फिल्मी करियर शानदार चल रहा है. बीते 25 सालों से करीना फिल्मों में एक्टिव हैं. बड़ी बहन करिश्मा कपूर के फिल्मों में आने के बाद करीना ने भी सोच लिया था कि वो भी एक्ट्रेस बनेंगी, लेकिन कपूर खानदान में लड़कियों के एक्ट्रेस बनने पर मनाही है, बावजूद इसके दोनों बहनों ने फैमिली के इस रूल को दरकिनार कर फिल्मों में कदम रखा था. करीना और करिश्मा हिंदी सिनेमा की दोनों ही सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं. बात करें बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर खान की, तो उन्होंने साल 2000 में रोमांटिक ड्रामा फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में एंट्री ली थी.
करीना कपूर की डेब्यू फिल्म
करीना कपूर खान अपनी पहली फिल्म में अभिषेक बच्चन की हीरोइन बनी थी. बता दें, रिफ्यूजी ना सिर्फ करीना कपूर बल्कि अभिषेक बच्चन की भी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है. रिफ्यूजी एक एवरेज फिल्म है, लेकिन करीना और अभिषेक के करियर पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. रिफ्यूजी को बॉर्डर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर जेपी दत्ता ने लिखा, प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था. फिल्म रिफ्यूजी 30 जून 2000 में रिलीज हुई थी. 210 मिनट की फिल्म रिफ्यूजी का बजट 15 करोड़ रुपये था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35.44 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि लोगों को यह फिल्म ज्यादा खास नहीं लगी थी.
करीना कपूर खान का रोल क्या था?
फिल्म में करीना कपूर खान ने नाजीन एम अहमद नामक एक ग्रामीण लड़की का किरदार निभाया था. अभिषेक का रोल एक रिफ्यूजी का था. फिल्म में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, सुदेश बेरी, अनुपम खेर, रीना रॉय, आशीष विद्यार्थी और पुनीत इस्सर समेत कई स्टार्स थे. रिफ्यूजी एक अनाम भारतीय मुस्लिम की कहानी है, जो भारत और पाकिस्तान (आधुनिक बांग्लादेश सहित) से अवैध शरणार्थियों को कच्छ के जरिए सीमा पार करने में मदद करता है. इस फिल्म को केकी एन. दारूवाला की कहानी 'लव एक्रॉस द साल्ट डेजर्ट' से प्रेरित बताया जाता है. करीना के बारे में बता दें कि वह रिफ्यूजी के बाद मुझे कुछ कहना है, कभी खुशी कभी गम, मुझसे दोस्ती करोगी, मैं प्रेम की दिवानी हूं, एतराज, हलचल, बेवफा, चुप चुपके, डॉन, ओमकारा, जब वी मेट, गोलमाल रिटर्न्स, 3 इडियट्स और सिंघम अगेन जैसी हिट फिल्मों में दिख चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं