बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अपनी क्यूटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. बात चाहे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के वीडियो की हो या फिर उनकी फोटोज की, वह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती हैं. कुछ दिन पहले तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) को करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ उनके फिल्म 'गुड न्यूज' के सेट पर देखा गया था. इससे माना जा रहा था कि तैमूर अली खान करीना कपूर की आने वाली फिल्म में नजर आएंगे. हालांकि जब करीना कपूर (Kareena Kapoor) से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ा ही चौंकाने वाला जवाब दिया.
हाल ही में मुंबई मिरर ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) का इंटरव्यू लिया, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या 'गुड न्यूज' (Good News) में तैमूर अली खान का कैमियो होगा? इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने कहा 'हरगिज नहीं, वो ऐसा क्यों करेगा.' करीना कपूर के इस जवाब से साफ हो गया कि उनके बेटे और छोटे नवाबजादे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) फिल्म 'गुड न्यूज' (Good News) में नजर नहीं आएंगे और यह केवल एक अफवाह है. फिलहाल तैमूर अली खान अपनी 'मम्मी' करीना कपूर और 'पापा' सैफ अली खान के साथ इटली में छुट्टियां बिता रहे हैं.
'भारत' बनी सलमान की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म, भाईजान बोले- जय हिंद...
फिल्म 'गुड न्यूज' (Good News) में करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नजर आएंगे. वहीं फिल्म में कियारा अडवाणी (Kiara Advani) और मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी मुख्य भूमिका निभाते दिखाई देंगे. फिल्म 'गुड न्यूज' (Good News) को राज मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि इसका प्रोडक्शन 'धर्मा प्रोडक्शन' और 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' के बैनर तले किया जा रहा है. फिल्म 'गुड न्यूज' (Good News) सरोगेसी पर आधारित है, जो इस साल 27 दिसंबर तक रिलीज हो जाएगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं