
बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान के एक एडिटिंग वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. इस वीडियो में करीना कपूर खान को पाकिस्तान के कराची में एक रेव पार्टी में डांस करते देखा जा रहा है. यह एक एनिमेटेड एडिटिंग वीडियो है. इसमें करीना की शक्ल की लड़की रेव पार्टी में नाचती दिख रही है. इस वीडियो को डीजे हमजा हारिस नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर करीना वाले इस वीडियो को लेकर खूब शोर है और यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ फैंस ऐसे भी हैं, जो करीना के इस वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
पाक में रेव पार्टी में करीना?
इस वीडियो को शेयर कर हमजा ने बताया है कि वो इस गाने पर लंबे समय से काम कर रहे थे, लेकिन जब उन्हें रेव पार्टी में इस गाने को चलाने का मौका मिला तो उन्होंने सोचा क्यों ना इस पर एक मस्त वीडियो प्ले किया जाए, तो उन्होंने बताया कि उनको यह आइडिया फिल्म कभी खुशी कभी गम से सूझा और जब उन्होंने फिल्म में करीना का 'पूह' वाला सीन देखा तो सोचा क्यों ना करीना को डांस करते हुए दिखाया जाए'. वीडियो में देख सकते हैं कि यह कुछ इस तरह शुरू होता है, आप कराची की रेव पार्टी में हैं और करीना डांस कर रही हैं, इसमें करीना की शक्ल की एनिमेटेड गर्ल दिख रही है, जो बहुत अलग है'. इस पर लोग बोल रहे हैं कि यह करीना नहीं हो सकती है.
वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
इस वायरल वीडियो पर एक ने लिखा है, 'ये एडिटिंग तो बहुत बेकार है, ऐसा लग रहा है, जैसे करीना ऑफिस जा रही हैं'. दूसरा यूजर लिखता है, 'ना एनिमेशन अच्छा है और ना ही गाना, अच्छा है अगर दोनों ही बंद कर दिए जाए'. तीसरा यूजर लिखता है, 'यह करीना कपूर नहीं हो सकतीं, कहीं से भी यह करीना नहीं लग रही हैं'. इस वीडियो पर करीना का एनिमेशन देख कुछ लोगों की हंसी भी छूट गई है. जबकि इस पोस्ट को शेयर करने वाले शख्स ने दावा किया है कि लोगों ने उनकी इस कलाकारी को पसंद किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं