
बेटे तैमूर के साथ करीना कपूर खान.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कैमरों में कैद हुई तैमूर अली खान की Cuteness
मम्मी की गोद में आराम से बैठे दिखे तैमूर
तुषार और उनके बेटे लक्ष्य भी साथ मौजूद रहे
पढ़ें: Children's Day पर सैफ अली खान ने बेटे को दिया ऐसा गिफ्ट, कीमत जानकर आप कहेंगे OMG!

तस्वीरों में करीना चैक शर्ट, डेनिम और बूट्स पहने दिखाई दे रही हैं. उनकी गोद में तैमूर अंगूठा चूसते दिख रहे हैं. तैमूर ने ग्रे और व्हाइट रंग के कपड़े पहने रखे हैं और मां की गोद में क्यूटी मीडिया के कैमरों के लिए पोज करते नजर आ रहे हैं.



पढ़ें: PHOTOS: तैमूर-मीशा से श्रीदेवी की बेटियों तक, दीवाली पर ऐसा था Star Kids का अंदाज
बी-टाउन के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में शामिल तैमूर अली खान यूं तो कई मौकों पर मीडिया के कैमरों में कैद होते हैं, लेकिन इस बार फोटोग्राफर्स को देख तैमूर के मिजाज बेहद खुशनुमा नजर आए.
वैसे, करीना-तैमूर के साथ इसी जगह तुषार कपूर और उनके बेटे लक्ष्य भी मौजूद थे. यह पहला मौका नहीं है जब करीना और तुषार अपने बेटों के साथ दिखाई दिए. आपको बता दें, करीना और तुषार अच्छे दोस्त हैं जिन्होंने साथ में फिल्म भी की है. तैमूर और लक्ष्य को भी कई मौकों पर साथ खेलते हुए देखा जा चुका है.

पढ़ें: Viral Photo: अच्छा, तो इन तीनों के सबसे करीब हैं एकता कपूर
मालूम हो कि, 20 दिसंबर को तैमूर एक साल के हो जाएंगे. तैमूर की मौसी और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने उनके जन्मदिन का प्लान शेयर किया था. करिश्मा ने बताया कि तैमूर का जन्मदिन परिवार के लिए काफी स्पेशल पल है. परिवार इसे लेकर काफी एक्साइटेड है. जब करिश्मा से आगे पूछा गया कि आखिर वो किस तरह तैमूर के पहले बर्थडे को सेलिब्रेट करने वाले हैं तो उन्होंने कहा- पूरा परिवार इस मौके पर साथ आएगा और हम कोई बड़ा सेलिब्रेशन नहीं करने वाले हैं.
VIDEO: करीना कपूर से जानें कैसा है तैमूर?
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं