Taimur Ali Khan School Fees: करीना कपूर और सैफ अली खान के बड़े बेटे तैमूर अली खान छोटी सी उम्र में ही बड़ी पॉपुलैरिटी हासिल कर चुके हैं. तैमूर, जहां कहीं जाने हैं पैपाराजी के कैमरे उन्हें घेर लेते हैं. तैमूर अभी से एक सेलिब्रिटी बन चुके हैं. हालांकि बहुत से लोगों को तैमूर को यूं लाइमलाइट में रखने का करीना और सैफ का फैसला सही नहीं लगता, लेकिन करीना का मानना है कि इससे बच्चे में कॉन्फिडेंस बढ़ता है. तैमूर की पढ़ाई भी देश के प्रतिष्ठित और सबसे महंगे स्कूलों में से एक में हो रही है, इस स्कूल की फीस जान आपके होश उड़ जाएंगे.
इस स्कूल में पढ़ते हैं तैमूर
बाकी स्टार किड्स की तरह तैमूर भी मुंबई के मशहूर धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं. इसकी स्थापना 2003 में की गई थी. तैमूर अपने टीचर्स का भी लाडला है और उसे अक्सर एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी में भाग लेते भी देखा जाता है. लेकिन तैमूर के स्कूल की फीस जान आप हैरान रह जाएंगे.
तैमूर की स्कूल की फीस उड़ा देगी होश
कई रिपोर्टों के अनुसार इस स्कूल की फीस 1 लाख से 20 लाख रुपए के बीच है. फी स्ट्रक्चर अलग-अलग क्लासेस के लिए अलग होती है. बताया गया है कि एलकेजी क्लास से 7वीं क्लास तक की मंथली फीस 1.70 लाख रुपए है. क्लास 8 से 10वीं तक के छात्रों की फीस रुपए 4.48 लाख, वहीं कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को लगभग 9.65 लाख रुपए का भुगतान करना होता है. ऐसे में करीना और सैफ, तैमूर अली खान की स्कूल की फीस के तौर पर हर महीने 1.70 लाख रुपए और सालाना 20.40 लाख कर रहे हैं.
डंकी मूवी रिव्यू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं