बीती रात कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की. इस दौरान भले ही सलमान खान और शाहरुख खान जैसे सितारों के दीदार ना हुए हों. लेकिन करीना कपूर, गौरी खान, काजोल समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस फंक्शन की शोभा बढ़ाई है. वहीं इन सेलेब्स का स्टाइलिश अंदाज में वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद करते हुए नजर आ रहे हैं.
करीना कपूर ने दोस्त संग एंट्री
करीना कपूर और करण जौहर की दोस्ती के बारे में हर कोई जानता है. वहीं कियारा-सिद्धार्थ की वेडिंग पार्टी में भी दोनों दोस्तों ने एक-दूसरे का साथ दिया. जहां करीना पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं करण जौहर ब्लैक सूट में डैशिंग लग रहे थे.
पति के साथ पहुंची विद्या बालन
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली विद्या बालन भी पति के साथ कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंची. इस दौरान कपल ऑल ब्लैक लुक में दिखे.
वहीं एक्टर आयुष्मान खुराना वाइफ ताहिरा के साथ पहुंचे.
इसके अलावा एक्टर वरुण धवन वाइफ नताषा दलाल के साथ रिसेप्शन पार्टी में धमाकेदार एंट्री करते हुए नजर आए.
कपल्स के अलावा इस वेडिंग पार्टी में कई सिंगल सेलेब्स भी पहुंचे, जिनमें दिशा पटानी और अनन्या पांडे का भी नाम शामिल हैं. हालांकि एक्ट्रेस रुमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य के साथ एंट्री करते हुए भी दिखीं.
इसके अलावा रणवीर सिंह बिना वाइफ दीपिका पादुकोण के और शिल्पा शेट्टी बिना पति राज कुंद्रा के इस पार्टी में नजर आए.
बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर के पास मौजूद सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी, जिसमें एक्ट्रेस की खास दोस्त ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल के अलावा, करण जौहर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत पहुंचते हुए नज आए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं