करीना कपूर खान इन दिनों अपने परिवार के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. बुधवार को उन्होंने समुद्र तट की कुछ फोटो शेयर की है. करीना कपूर ने अपने बेटे जेह अली खान के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह काले रंग की मोनोकिनी में समुद्र के किनारे बैठी नजर आ रही हैं. बेबी जेह सफेद रेत के साथ खेलते हुए दिख रहे हैं, जबकि करीना आराम करते हुए ठंडे नीले पानी का आनंद ले रही हैं. करीना का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है औऱ सोशल मीडिया पर उनकी यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है.
करीना ने फोटो के साथ दिल के इमोटिकॉन शेयर किए हैं. वह अपनी बहन करिश्मा कपूर, समायरा, कियान और अपने बच्चों तैमूर और जेह के साथ मालदीव के लिए रवाना हुईं. वही करीना ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें तैमूर अपने भाई कियान के साथ समुद्र तट पर दौड़ रहे हैं.
कियान और तैमूर की फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा था, 'ब्रदर्स' और उस पर करिश्मा को टैग किया था. करिश्मा ने जवाब देते हुए लिखा था, 'सिर्फ प्यार. यह फोटो तुरंत सोशल मीडिया फैन पेज पर शेयर होने लगा. इसी बीच बुधवार सुबह करीना ने फैन्स को सरप्राइज दिया और जयदीप अहलावत और विजय वर्मा के साथ अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया. वह सुजॉय घोष के निर्देशन में बनने वाली वेब सीरीज से ओटीटी में डेब्यू करेंगी. यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसके अलावा करीना आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं