बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के हाउस में हर दिन कुछ नया धमाल होता रहता है. हाल ही में 'वीकेंड का वार' के स्पेशल एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) ने रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) का मजाक उड़ाते हुए उन्हें 'सामान' कहलकर बुलाया था जिस पर एक्ट्रेस ने कहा सलमान आपको ऐसा नहीं कहना चाहिए और बाद में उन्होंने घर छोड़ने तक की बात कह दी थी. बाद में बिग बॉस के समझाने के बाद रूबीना घर में रुक गई. अब इस पूरे मामले पर बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और फेमस टीवी स्टार करणवीर बोहरा ने ट्वीट किया है.
With all due respect to Salman bhai's stature as an actor/host ( #BiggBoss2020 ) I'd like to say that, however silly a mistake you make, you don't like to be laughed at or made mockery out of in public... I love, like I really love, Salim Khan saab, Salma Aunty and Helen Aunty...
— Karanvir Bohra (@KVBohra) October 21, 2020
करणवीर बोहरा ने ट्वीट करते हुए कहा है- एक्टर / होस्ट # BiggBoss2020 सलमान भाई के लिए पूरा सम्मान रखते हुए , मैं यह कहना चाहूंगा कि, क्यों न आप छोटी सी गलती करो लेकिन नहीं चाहोगे कि आपका पब्लिक में मजाक बने. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. मैं सलीम खान साब, सलमा आंटी और हेलेन आंटी से भी बहुत प्यार करता हूं.
we have known them for years. I have the highest respect for them, which is why I took everything sportingly in the show ( #BiggBoss ) It's in my culture not to speak back to elders, I've been raised that way...
— Karanvir Bohra (@KVBohra) October 21, 2020
but my wife wasn't wrong when she wrote the open letter.
करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने एक के बाद एक ट्वीट 3 किए हैं. करणवीर ने लिखा, हम उन्हें कई साल से जानते हैं. उनके लिए मेरे दिल में काफी सम्मान है. इसलिए जब मैं बिग बॉस हाउस में बतौर कंटेस्टेंट था और वह जब मेरा मजाक बनाते थे तो मैं यह सब स्पोर्टिंगली लेता था. मुझे बचपन से सिखाया गया है कि बड़ों का सम्मान करो. और उनसे बहस मत करो. लेकिन मेरी पत्नी भी उस वक्त गलत नहीं थी जब उसने एक ओपन लेटर लिखा था.
She felt, what any wife would feel for their husband, if @RubiDilaik 's sentiments are hurt, it's valid.. I'm not watching the show at all but I like Salman Bhai as the host of the show. It's only sometimes I find his humour a little condescending.#BiggBoss14
— Karanvir Bohra (@KVBohra) October 21, 2020
करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) अपने अगले ट्वीट में लिखते हैं - रूबीना अपनी जगह पर सही. किसी भी पत्नी के सामने आप उनके पति का मजाक बनाएंगे तो उन्हें बुरा फील होगा और ठीक वैसा ही फील रूबीना ने किया और यह जायज है. मैं बिग बॉस बिलकुल नहीं देख रहा हूं लेकिन सलमान भाई को मैं बतौर शो का होस्ट पसंद करता हूं. लेकिन उनका ह्यूमर हर वक्त सही नहीं होता और कभी- कभी मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लगता है.
बता दें कि करणवीर बोहरा टीवी के मशहूर एक्टर हैं, कसौटी जिंदगी की 1, कुसुम, शरारत में उनके रोल को काफी पसंद किया गया था, करणवीर की पत्नी तीजे सिंधु जल्द ही अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. दोनों की पहले से दो जुड़वा बेटियां हैं. फिलहाल करणवीर अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं