विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2022

करण जौहर को अपनी फिल्म की इस हीरोइन पर था तगड़ा क्रश, करना चाहते थे शादी, अब है बड़े एक्टर की वाइफ 

करण जौहर अपनी डेटिंग लाइफ प्राइवेट रखते हैं. हालांकि एक इंटरव्यू में जब करण जौहर से पूछा गया कि वह किस एक्ट्रेस को पसंद करते हैं. करण ने कहा था कि वह अपनी बीएफएफ करीना कपूर को अपना जीवन साथी बनाना चाहेंगे.

करण जौहर को अपनी फिल्म की इस हीरोइन पर था तगड़ा क्रश, करना चाहते थे शादी, अब है बड़े एक्टर की वाइफ 
करण जौहर को अपनी फिल्म की इस हीरोइन पर था तगड़ा क्रश
नई दिल्ली:

करण जौहर ने 1998 में रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा कुछ कुछ होता है के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई और करण को इसका फायदा मिला. बाद में करण ने कई हिट फिल्में दी. कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा ना कहना, माई नेम इज खान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ऐ दिल है मुश्किल उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में हैं. केजेओ ने अभी तक शादी नहीं की है और वह अपने दो बच्चों रूही जौहर और यश जौहर के सिंगल पिता हैं. करण अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुल कर बोलते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि एक एक्ट्रेस से वह शादी करना चाहते थे. 

करण जौहर अपनी डेटिंग लाइफ प्राइवेट रखते हैं. हालांकि, सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट और डिजाइनर, अनीता श्रॉफ अदजानिया के चैट शो, फीट अप विद द स्टार्स में करण ने अपने डेटिंग के बारे में बात की थी. करण ने कहा था कि वह अपने पार्टनर के साथ एक कंफर्ट जोन विकसित करना पसंद करते हैं. 

आगे इंटरव्यू में जब करण जौहर से पूछा गया कि वह किस एक्ट्रेस को पसंद करते हैं. करण ने चौंकाने वाला जवाब दिया था, एक पल के लिए भी झिझके बिना करण ने कहा कि वह अपनी बीएफएफ करीना कपूर को अपना जीवन साथी बनाना चाहेंगे. करण जौहर और करीना कपूर खान बीएफएफ हैं. हालांकि, बहुत समय पहले, करीना ने करण जौहर के साथ नौ महीने के लिए रिलेशन खत्म कर लिया था. उनके बीच अनबन हो गई थी. अपनी बायोग्राफी एन अनसूटेबल बॉय में केजेओ ने खुलासा किया कि करीना ने बहुत अधिक फीस मांगी थी, जब उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म कल हो ना हो में एक रोल देना चाहा. लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थे.

“मेरी पहली समस्या करीना के साथ थी. उसने बहुत अधिक पैसे मांगे और उस समय हमारे बीच किसी तरह का विवाद हुआ. मुझसे दोस्ती करोगे की रिलीज के समय मैने उसे कल हो ना हो ऑफर किया था. उसने वही फीस मांगा जो शाहरुख खान को मिल रहा था. मैंने कहा माफ करो'. हालांकि, मैं करीना के व्यवहार से बहुत आहत था. करीना और मैंने लगभग एक साल तक एक-दूसरे से बात नहीं की।.एक साल तक हमने पार्टियों में एक-दूसरे को देखा. हालांकि यह बेवकूफी थी. वह एक बच्ची थी, वह मुझसे छोटी है."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com