28 करोड़ के बजट में बनी ज्विगाटो ने 2022 में बॉक्स ऑफिस पर केवल 2 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया था. वहीं अब अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने वाले कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘किस किसको प्यार करूं 2' के साथ वापसी को तैयार हैं. अभिनेता ने आगामी फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू कर दी है. हिट कॉमेडी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' के बहुप्रतीक्षित सीक्वल की शूटिंग आधिकारिक तौर पर मुंबई में शुरू हो चुकी है. अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में तैयार फिल्म में कपिल शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. हंसी और हंगामे के साथ डबल डोज देने वाली फिल्म के सीक्वल के निर्माता रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान हैं, जिसका निर्माण वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन ने किया है.
इस फिल्म में कपिल और अब्बास-मस्तान की जोड़ी फिर से साथ काम करने के लिए तैयार है. अब्बास मस्तान ने ‘किस किसको प्यार करूं' पहली फिल्म का निर्देशन किया था. ‘किस किसको प्यार करूं 2' में अभिनेता कपिल शर्मा के साथ मनजोत सिंह भी नजर आएंगे.
'किस किस को प्यार करूं' की बात करें तो इसका निर्देशन अब्बास मस्तान ने किया था, जो साल 2015 में रिलीज हुई थी. कॉमेडी फिल्म के साथ कपिल शर्मा ने बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
फिल्म में कपिल शर्मा के साथ अभिनेत्री साई लोकुर, जेमी लीवर, अरबाज खान, मंजरी फडनीस, सिमरन कौर मुंडी, एली अवराम, वरुण शर्मा, सुप्रिया पाठक, शरत सक्सेना और मनोज जोशी जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आए थे. फिल्म में कपिल के किरदार का नाम कुमार शिव राम किशन रहता है.
संक्षेप में फिल्म की कहानी पर नजर डालें तो इसमें कुमार ऐसी विषम परिस्थिति में फंस जाता है कि उसे तीन शादियां करनी पड़ती है. इसके अलावा उसकी एक खास दोस्त भी रहती है. तीन पत्नियों और एक गर्लफ्रेंड के साथ कुमार फंस जाता है और खुद को इस परिस्थिति में कैसे संभालता यही फिल्म का सार है.
दर्शकों ने फिल्म में कपिल की कॉमेडी को ना केवल पसंद किया, बल्कि उनकी एक्टिंग को भी सराहा. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं