विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2021

TKSS: “एयरपोर्ट पर NTR से काम चल जाता है या RTPCR दिखाना पड़ता है”, जूनियर एनटीआर ने यूं दिया रिएक्शन...देखें Video

वीडियो में जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली, रामचरण और आलिया भट्ट को देखा जा सकता है. वीडियो में कपिल जूनियर एनटीआर से एक ऐसा सवाल पूछते हैं, जिसे सुनकर सबकी हंसी छूट जाती है.

TKSS: “एयरपोर्ट पर NTR से काम चल जाता है या RTPCR दिखाना पड़ता है”, जूनियर एनटीआर ने यूं दिया रिएक्शन...देखें Video
कपिल के शो पर पहुंची RRR की टीम
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा अपने लाजवाब सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं. कपिल शर्मा का ‘द कपिल शर्मा शो' भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. हाल ही में RRR फिल्म की टीम कपिल के शो में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थी. द कपिल शर्मा शो के सेट पर फिल्म के कलाकारों ने जमकर मस्ती की, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो को द कपिल शर्मा शो के ऑफिशियल पेज से शेयर किया गया है, जिसे कि लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

वीडियो में जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली, रामचरण और आलिया भट्ट को देखा जा सकता है. वीडियो में कपिल जूनियर एनटीआर से एक ऐसा सवाल पूछते हैं, जिसे सुनकर सबकी हंसी छूट जाती है. दरअसल, कपिल जूनियर एनटीआर से पूछते हैं, “जब आप एयरपोर्ट जाते हैं, तो NTR बोलकर काम चल जाता है या RTPCR भी दिखाना पड़ता है?”. कपिल का ये सवाल सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. खुद जूनियर एनटीआर भी सवाल पर ठहाके लगा लगाकर हंसते हुए दिखाई देते हैं.

इसके बाद कृष्णा अभिषेक भी सपना बनकर लोगों को भरपूर मनोरंजन करते हैं. कृष्णा आलिया को छेड़ते हुए बोलते हैं, “मुझे आपकी पिक्चर कपूर एंड संस बहुत अच्छी लगी थी. उसका सीक्वल कब आ रहा है?”. जिस पर कपिल पूछते हैं कौन सा सीक्वल? तो कृष्णा बोलते हैं, “कपूर एंड बहूज”. बता दें, यह मजेदार एपिसोड इस रविवार को सोनी टीवी पर 9.30 बजे टेलीकास्ट होने वाला है. आप भी जरूर देखें RRR का यह स्पेशल एपिसोड.

ये भी देखें: RRR की टीम ने खोले राज, जानें कौन होता है ट्रोल से अपसेट तो राजामौली को क्यों पसंद है पढ़ना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com