पिछले कुछ समय से पैन इंडिया मूवी और पैन इंडिया स्टार जैसे शब्द काफी ज्यादा सुनाई दे रहे हैं. जिस मूवी के लिए ये कहा जाए कि वो पूरे भारत के हर प्रांत में देखी जाने वाली मूवी है वो पैन इंडिया मूवी. और, ऐसा स्टार जिसे साउथ इंडियन सिनेमा से जुड़ा हर भाषा का दर्शक पसंद करे और हिंदी भाषी दर्शक भी पसंद करें तो वो पैन इंडिया स्टार. इंटरनेट के दौर में अब दूर-दूर तक पहचान बनाना आसान हो गया है. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब पैन इंडिया जैसा कोई शब्द नहीं था. उस समय रिलीज हुई थी एक साउथ इंडियन मूवी जिसके हिंदी वर्जन को देखने के लिए लोगों की भीड़ टिकट खिड़की पर टूट पड़ी थी.
@shankarshanmugh sir is way ahead of its time...Started PAN India movies back in 90s
— Ted Mosby ???? (@DileepVarma55) July 11, 2024
P.S. This is Hindustani at Delhi ,1996#Indian2 #Bharateeyudu2 pic.twitter.com/IbdVcKaCXM
दर्शकों की लगी लंबी कतार
ट्विटर पर टेड मोसबाय नाम के हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं. दर्शकों की लंबी लाइन लगी हुई दिख रही है. ये लोग टिकट खरीदने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं. ये वीडियो साल 1996 का दिल्ली का वीडियो बताया जा रहा है. वीडियो के साथ लिखे कैप्शन के मुताबिक शंकर शान मुग सर अपने समय से बहुत आगे थे. जिन्होंने 90 के दशक में ही पैन इंडिया मूवी का कल्चर शुरू कर दिया था. ये वीडियो हिंदुस्तानी मूवी के लिए लगी टिकट की लाइन का है. साल 1996 में दिल्ली में एक सिनेमा हॉल के बाहर लोग इस मूवी की टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगे दिख रहे हैं.
रिलीज हुआ पार्ट टू
फिल्म रिलीज के इतने साल बाद अब इसका दूसरा भाग भी दर्शकों के सामने आ चुका है. पहले भाग की तरह दूसरे भाग में भी कमल हासन अपने सेनापति के किरदार में ही दिखाई दे रहे हैं. जो एक फ्रीडम फाइटर है. उनके अलावा फिल्म में रकुल प्रीत, नंदमुदी वेणु जैसे कलाकार फिल्म में मौजूद हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं