नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill) बुधवार को राज्यसभा में पास हो गया है. सदन में विधेयक के पक्ष में 125 और विरोध में 99 मत पड़े हैं. विधेयक के संसद में पारित होने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसे भारत और इसके करुणा तथा भाईचारे के मूल्यों के लिए ऐतिहासिक दिन करार दिया. इस बिल को लेकर देश के कुछ लोग समर्थन में खड़े हैं तो वहीं कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं. हाल ही में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर बॉलीवुड और साउथ के सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) ने सवाल उठाया है, साथ ही नागरिकता संशोधन बिल से जुड़ा एक ट्वीट भी किया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
Why are Tamils who are subjected to a methodic genocide and Muslims facing discrimination, be excluded from the bill? If it's a genuinely benevolent bill and not a vote garnering exercise, then why won't this CAB stop to pick up stranded Tamils & troubled Muslims of Srilanka?
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) December 10, 2019
कमल हासन (Kamal Haasan) ने नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill) पर सवाल उठाते हुए कहा था कि विध्वंसक नरसंहार का सामना करने वाले तमिलों और भेदभाव से गुजरने वाले मुस्लिमों को बिल से बाहर क्यों रखा गया है. उनके इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "विध्वंसक नरसंहार का सामना करने वाले तमिलों और भेदभाव से गुजरने वाले मुस्लिमों को इस बिल से बाहर क्यों रखा गया है? यदि यह वास्तव में परोपकारी बिल है और वोट इकट्ठा करने का कोई तरीका नहीं है तो श्रीलंका में फंसे तमिलों और परेशान मुसलमानों को इस बिल से बाहर क्यों रखा गया?"
अर्जुन कपूर की 'पानीपत' का विवादों में भी चला जादू, कमाए इतने करोड़
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दावा किया कि नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill) पूरी तरह से संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप है तथा इसमें ‘‘किसी की नागरिकता लेने नहीं, देने'' का प्रावधान है इसलिए देश के मुस्लिम नागरिकों को इससे डरने की जरूरत नहीं है. लेकिन इस बिल को लेकर असम में विरोध प्रदर्शन जारी है. नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill) के खिलाफ बुधवार को हजारों लोग असम में सड़कों पर उतरे. राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प से राज्य में अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं