अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने मंगल अभियान के तहत ग्रह की सतह पर रोवर को सफलतापूर्वक उतारने के कार्य को अंजाम देने वाली नासा (Nasa) की टीम को बीते दिनों बधाई दी. इस दौरान जो बाइडेन (Joe Biden) ने इंडियन अमेरिकन लोगों की जमकर तारीफ करते हुए कहा था कि देश में भारतीय मूल के लोग छाए हुए हैं. जो बाइडेन के इस वीडियो को शेयर कर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने इंडियन्स की तारीफ की. हालांकि, उनके ट्वीट पर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने कड़ी आपत्ति जताई है.
Bhai Jaan @SunielVShetty when @rihanna said something about India So you said that Americans don't have rights to talk about India. But when USA president is talking good about India so you are appreciating. If you like appreciation, so you should like criticism also. https://t.co/InbyOLttvb
— KRK (@kamaalrkhan) March 6, 2021
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) को जवाब देते हुए लिखा: "भाईजान सुनील शेट्टी जब रिहाना (Rihanna) ने भारत के बारे में कुछ कहा तो आपने कहा कि अमेरिकियों को भारत के बारे में कुछ कहने ने का अधिकार नहीं है. लेकिन जब अमरीका के राष्ट्रपति भारत के बारे में अच्छी बात कर रहे हैं तो आप सराहना कर रहे हैं. अगर आपको सराहना पसंद है, तो आपको आलोचना भी पसंद करनी चाहिए." कमाल आर खान ने इस तरह सुनील शेट्टी के ट्वीट पर आपत्ति जताई है.
बता दें कि सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने जो बाइडेन (Joe Biden) के वीडियो को शेयर कर लिखा: "इस तरह की मान्यकरण का हमेशा स्वागत है! पूरी दुनिया में भारतीय, विश्व को एक बेहतर स्थान बनाते हैं. जय हिंद." जो बाइडेन ने नासा की टीम से बात करते हुए कहा कि भारतीय मूल के लोग देश में छाए हुए हैं. "आप (स्वाती मोहन), मेरी वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस, मेरे भाषण लिखने वाले विनय रेड्डी सभी छाए हुए हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं