राहुल गांधी नेपाल में एक पार्टी में शामिल हुए तो सोशल मीडिया पर उस समय हंगामा मच गया जब बीजेपी नेता अमित मालवीय ने वीडियो शेयर किया. जिसमें राहुल गांधी एक पार्टी में नजर आ रहे थे. इसे लेकर एकदम से कई तरह की भ्रामक खबरें भी सामने आने लगीं. नेपाल के काठमांडू पोस्ट के अनुसार, राहुल गांधी सोमवार को अपनी दोस्त की शादी में नेपाल पहुंचे थे. इस तरह वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए वहां गए थे. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को लेकर ट्रेंड भी चला. अब बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट कमाल आर खान ने ट्वीट किया है और कहां है कि अगर उन्हें कांग्रेस दो दिन के लिए प्रवक्ता बना दे तो वह बीजेपी नेताओं को सबक सिखा दें.
I'm not congress party politician but I just want to ask all the BJP politicians that what is the problem if Rahul Gandhi was doing a party? You all have got rights to abuse him if he did a party? Congress should make me spokesperson for only 2days to teach lesson to BJP leaders.
— KRK (@kamaalrkhan) May 4, 2022
कमाल आर खान का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में केआरके ने लिखा है, 'मैं कांग्रेस पार्टी का नेता नहीं हूं लेकिन मैं सभी बीजेपी नेताओं से पूछना चाहता हूं कि अगर राहुल गांधी पार्टी कर रहे थे तो उसमें दिक्कत क्या थी? अगर उन्होंने पार्टी की तो आपको उन्हें कोसने का अधिकार मिल जाता है? कांग्रेस को मुझे सिर्फ दो दिन के लिए प्रवक्ता बना देना चाहिए जिससे मैं बीजेपी नेताओं को सबक सिखा सकूं.' उनके इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं और इस पर लोग खूब अपनी राय दे रहे हैं.
Rahul Gandhi was at a nightclub when Mumbai was under seize. He is at a nightclub at a time when his party is exploding. He is consistent.
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 3, 2022
Interestingly, soon after the Congress refused to outsource their presidency, hit jobs have begun on their Prime Ministerial candidate... pic.twitter.com/dW9t07YkzC
काठमांडू पोस्ट ने लिखा है, राहुल गांधी सोमवार 4:40 पर विस्तारा एयरलाइन से काठमांडू में उतरे. उनके साथ तीन लोग और थे, जिनमें से दो सुरक्षा दल से थे. राहुल गांधी और उनके दोस्त काठमांडू के मैरियट होटल में रह रहे हैं. राहुल गांधी अपने नेपाली दोस्त सुमनिमा उदास की शादी में शरीक होने पहुंचे. वहीं भाजपा नेता अमित मालवीय ने सवाल किया था कि जब कांग्रेस मुश्किल में है तब राहुल गांधी पार्टी कर रहे हैं.
ये VIDEO भी देखें : नीलम गिरी ने बताया क्यों भोजपुरी सिनेमा में रखा कदम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं