बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करने के साथ ही वह बॉलीवुड फिल्मों और कलाकारों पर अपनी प्रतिक्रिया भी देते हैं. इसके साथ ही कमाल आर खान (Kamaal R Khan) बॉलीवुड फिल्मों का रिव्यू भी करते हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने भारत सरकार को संबोधित करते हुए एक ट्वीट किया है, जिसने देखते ही देखते सबका खूब ध्यान खींचा है. इसके साथ ही कमाल आर खान (Kamaal R Khan) के इस ट्वीट पर लोग जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. दरअसल, अपने ट्वीट में कमाल आर खान ने भारत सरकार से अपील की है.
निक जोनास की उम्र को लेकर प्रियंका चोपड़ा का उड़ा मजाक, तो पति ने यूं बंद किया ट्रोलर्स का मुंह
I request to government of India to give Indian nationality to all the Hindus, Sikhs and Christians, who are staying in Pakistan, so that they can live happily in India. They can't live happily in the country like Pakistan.
— KRK (@kamaalrkhan) September 3, 2019
भारत सरकार को संबोधित करते हुए कमाल आर खान ने पाकिस्तान में रह रहे हिंदू, सिख और ईसाई लोगों के लिए भारतीय नागरिकता की मांग की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह पाकिस्तान में रह रहे हिंदू, सिख और ईसाई को भारतीय नागरिकता दें जिससे वह यहां आराम से रह सकें. वह पाकिस्तान जैसे देश में शांति से नहीं रह सकते हैं."
स्वरा भास्कर पर आए भद्दे कमेंट को लाइक कर बुरे फंसे BJP सांसद, एक्ट्रेस ने यूं लगाई फटकार
बता दें कि एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने फिल्म 'देशद्रोही' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद कमाल आर खान ने 'बिग बॉस 3' के जरिए सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्मों से दूर रहने के बावजूद वह अपने ट्वीट को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते हैं. अपने ट्विटर हैंडल से वह अपकमिंग फिल्म का रिव्यू भी करते हैं. हाल ही में उन्होंने 'साहो' का रिव्यू देते हुए उसे नींद की गोली बताया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं