Kalank Teaser: 'कलंक (Kalank)' का टीजर रिलीज हो गया है. संजय दत्त (Sanjay Dutt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), वरुण धवन (Varun Dhawan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) 'कलंक' में लीड रोल में हैं और फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. 'कलंक' को दो मिनट का टीजर रिलीज किया गया है और इसमें भव्यता का भरपूर नजारा पेश किया गया है. यही नहीं, वरण धवन तो रंगभूमि में सांड़ के साथ 'बाहुबली (Baahubali)' के भल्लाल देव की तरह जंग करते नजर आ रहे हैं. 'कलंक' 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है.
Lok Sabha Election 2019: जावेद अख्तर ने रमजान में वोटिंग पर कह डाली ये बात, वायरल हुआ Tweet
'कलंक (Kalank Teaser)' की कहानी 1945 की है, जब भारत अंग्रेजों के अधीन था. फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित है. फिल्म में माधुरी दीक्षित बहार बेगम, संजय दत्त बलराज चौधरी, आलिया भट्ट रूप, सोनाक्षी सिन्हा सत्य चौधरी, वरुण धवन जफर और आदित्य रॉय कपूर देव चौधरी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का सेट बहुत ही भव्य है और हालांकि टीजर में कहानी काफी उलझी हुई नजर आ रही है लेकिन करण जौहर ने फिल्म के सेट पर भरपूर पैसा लगाया है. हालांकि फिल्म का एक जोरदार डायलॉग आलिया बोलती हैं, 'जब किसी और की बर्बादी जब अपनी जीत जैसी लगे तो हमसे ज्यादा बर्बाद कोई नहीं है इस दुनिया में.' वरुण धवन भी जोरदार डायलॉग बोल रहे हैं, 'कुछ रिश्ते कर्जों की तरह होते हैं, उन्हें निभाना नहीं चुकाना पड़ता है.'
तैमूर अली खान को कंधे पर बिठाकर सैफ-करीना ने दिखाया पटौदी गांव, तभी हुआ कुछ ऐसा... देखें Video
'कलंक (Kalank Teaser)' का बजट लगभग 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को परदे पर लगभग दो दशक बाद एक साथ देखा जा सकेगा. 'कलंक (Kalank)' को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है और फिल्म के प्रोड्यूसर्स में करण जौह और साजिद नाडियाडवाला हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं