विज्ञापन

मलयालम सिनेमा का OTT पर धमाल: 35 करोड़ में बिकीं 4 छोटे बजट की हिट फिल्में

साउथ की छोटी फिल्में बॉक्स ऑफिस के साथ ही ओटीटी पर भी बड़े कमाल कर रही हैं. तभी तो ये चार फिल्में 35 करोड़ में बिकी हैं.

मलयालम सिनेमा का OTT पर धमाल: 35 करोड़ में बिकीं 4 छोटे बजट की हिट फिल्में
35 करोड़ में बिकी साउथ की ये चार फिल्में

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर तहलका मचा रही है. कम बजट वाली लेकिन दमदार कहानी और शानदार एक्टिंग वाली फिल्में न सिर्फ थिएटर्स में सफल हो रही हैं, बल्कि डिजिटल अधिकारों के लिए भी रिकॉर्ड सौदे कर रही हैं. हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चार प्रमुख मलयालम फिल्मों के ओटीटी अधिकार कुल 35 करोड़ रुपये में बिक चुके हैं. ये चार फिल्में हैं: कलमकावल (Kalamkaval), डाइस इरे (Dies Irae), एको (Eko) और भा भा बा (Bha Bha Ba)। इनमें से ज्यादातर 2025 के अंत में थिएटर्स में रिलीज हुईं और अब ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

कलमकावल (Kalamkaval), 15 करोड़ की डील
सुपरस्टार ममूटी की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'कलमकावल' ने सबसे बड़ी डील हासिल की है, 15 करोड़ रुपये. निर्देशक जिथिन के. जोस की यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ के बजट में 82 करोड़ का कलेक्शन किया. अब यह सोनी लिव पर 16 जनवरी 2026 से स्ट्रीम होगी. फिल्म में विनायकन और रजिशा विजयन जैसे कलाकार भी हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

डाइस इरे (Dies Irae), 9 करोड़ की डील
प्रणव मोहनलाल की हॉरर-थ्रिलर 'डाइस इरे' को 9 करोड़ में ओटीटी अधिकार बेचे गए हैं. 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 81 करोड़ की कमाई की.

Latest and Breaking News on NDTV

एको (Eko), 6 करोड़ की डील, सबसे पहले नेटफ्लिक्स
सस्पेंस थ्रिलर 'एको' की डील 6 करोड़ की है. निर्देशक दिनजीत अय्यतन की यह फिल्म सिर्फ 5 करोड़ के बजट में बनी और 46 करोड़ का कलेक्शन किया. टीम को हॉटस्टार से बेहतर फाइनेंशियल ऑफर मिला था, लेकिन वैश्विक पहुंच के लिए उन्होंने नेटफ्लिक्स को चुना. फिल्म 31 दिसंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

Latest and Breaking News on NDTV

भा भा बा (Bha Bha Ba), 5 करोड़ की डील
दिलीप और मोहनलाल की एक्शन कॉमेडी 'भा भा बा' को 5 करोड़ में डिजिटल अधिकार मिले हैं. यह फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज हुई और अब जल्द ओटीटी पर आएगी.

मलयालम सिनेमा की यह सफलता बताती है कि अच्छा कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स को अब बड़े प्लेटफॉर्म्स से अच्छी कमाई मिल रही है. अगर इसी तरह चलता रहा तो आने वाले दिनों में और भी बेहतरीन कहानियां दर्शकों तक पहुंचेंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com