
बेटी न्यासा देवगन की पॉपुलैरिटी पर बोलीं मां काजोल
काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन इन दिनों अपने फैशन और पार्टी की तस्वीरों और वीडियो से पैपराजी के बीच छाई रहती हैं. वहीं उनकी गिनती भारत में सबसे पॉपुलर स्टार किड्स के लिस्ट में होती है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा अक्सर फैंस के बीच होती रहती हैं. वहीं इसी पॉपुलैरिटी पर मां काजोल ने भी अपना रिएक्शन शेयर किया है, जो सबका ध्यान खींच रहा है. वहीं फैंस भी एक्ट्रेस के इस बयान पर अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाएंगे.
यह भी पढ़ें
इलियाना डिक्रूज ने बेबीमून पर पहली बार दिखाई बॉयफ्रेंड की झलक! फ्लॉन्ट की रिंग
नहीं देखी होगी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की ये 10 अनदेखी तस्वीरें, 5वीं देखकर छूटेगी हंसी तो 7वीं को कहेंगे-क्यूट जोड़ी
ब्रेकअप का दर्द झेल चुकीं आज हैं बॉलीवुड की सुपरस्टार, शाहरुख खान के साथ दी एक के बाद एक हिट, क्या क्यूटी को पहचान पाएंगे आप
बेटी न्यासा की पॉपुलैरिटी पर एक इवेंट में एक्ट्रेस काजोल ने कहा, “बेशक, मुझे उस पर गर्व महसूस होता है. मुझे इस बात से अच्छा लगता है कि वह जहां भी जाती है खुद को गरिमा के साथ पेश करती है. मैं बस इतना कह सकती हूं कि वह 19 साल की है और अपनी लाइफ को खुल कर जी रही है. उसे ऐसा करने का अधिकार है, जो वह करना चाहती है और मैं हमेशा उसका सपोर्ट करूंगी.
अपनी बेटी की पसंद की फ्रीडम पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने तीन दशकों की जर्नी में अपने सिद्धांतो पर कहा “मुझे कभी भी किसी समूह का हिस्सा होने या ट्रैंड को फॉलो करने या चूहे की दौड़ में नंबर वन पर होने की चिंता नहीं थी. मैंने उस सब के बारे में कभी नहीं सोचा.”
एक और सिद्धांत इनक्लूजिटिविटी जिसे काजोल इन दिनों हर इवेंट में बढ़ावा दे रही हैं. इसका मतलब पूछने पर वह कहती हैं, "किसी को भी अलग नहीं छोड़ना चाहिए, भले ही उनकी जाति, जेंडर, योग्यता और अयोग्यता कुछ भी हो. "हम करुणा के बारे में भूल गए हैं" और अगर वह किसी भी तरह का भेदभाव देखती हैं, तो वह भेदभाव नहीं करने की बात करती हैं. उनका कहना है कि "मेरी मां (अनुभवी अभिनेता तनुजा) हमेशा कहती थीं, 'आपको दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए जैसा आप खुद से व्यवहार की उम्मीद करते हैं'. बहुत मार-मार के ये सीखा गया है. मैं इसके साथ बड़ी हुई हूं.''