विज्ञापन

काजोल ने बेटी नीसा देवगन के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- वो 22 की होने वाली है...

काजोल से एक इवेंट के दौरान बेटी नीसा के डेब्यू के बारे में पूछा गया. इसके जवाब में काजोल ने हैरान करने वाला खुलासा किया.

काजोल ने बेटी नीसा देवगन के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- वो 22 की होने वाली है...
काजोल ने बेटी को लेकर दी बड़ी अपडेट
नई दिल्ली:

काजोल और अजय देवगन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. कोई भी उम्मीद कर सकता है कि उनके बच्चे भी परफॉर्मिंग आर्ट्स के मामले में उनके जीन्स और इंट्रेस्ट शेयर करेंगे और जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करेंगे. हालांकि काजोल ने अपनी बेटी नीसा के फिल्म इंडस्ट्री में आने के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. हाल ही में एक इवेंट में काजोल से नीसा के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में पूछा गया और मम्मी काजोल ने साफतौर से इंकार कर दिया. 

काजोल ने कहा,  "बिलकुल नहीं...वह 22 साल की है और मुझे लगता है कि उसने मन बना लिया है कि वह फिलहाल बॉलीवुड में नहीं आएगी." यंग टैलेंट को सलाह देते हुए काजोल ने कहा कि हर किसी से सलाह देने के बजाय नई पीढ़ी के एक्टर्स को अपनी पर्सनैलिटी देखना पसंद करेंगी. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे लोग आपको शारीरिक बनावट बदलने के लिए कहते हैं जो निराश करने वाला हो सकता है. काजोल ने कहा,  "पहली बात मैं ये कहना चाहूंगी कि कृपया हर किसी से सलाह न लें. सबसे अहम बात यह है कि अगर आप पूछेंगे मुझे क्या करना चाहिए तो 100 लोग खड़े होके बोलेंगे तुम्हें ये करना चाहिए, तुम अपना नाक बदलो, तुम अपना हाथ बदलो, बालों का रंग बदलो, ये करो वो करो.

काजोल ने कहा कि लोग उन्हें याद रखते हैं जो भीड़ में घुलने-मिलने के बजाय अलग दिखते हैं. उन्होंने कहा कि किसी की भी सफलता का राज अपने लिए एक जगह बनाने की केपेबिलिटी है, चाहे वह एक्टिंग की दुनिया में बड़ा बनने की कोशिश कर रहा हो या फिर सोशल मीडिया पर.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: