विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2020

'सिंघम' एक्ट्रेस Kajal Aggarwal करने जा रही हैं शादी, पोस्ट शेयर कर बोलीं- और मैंने हां कर दी...

साउथ इंडियन फिल्मों की सुपरस्टार और 'सिंघम' (Singham) फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.

'सिंघम' एक्ट्रेस Kajal Aggarwal करने जा रही हैं शादी, पोस्ट शेयर कर बोलीं- और मैंने हां कर दी...
काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) करने जा रही हैं शादी
नई दिल्ली:

साउथ इंडियन फिल्मों की सुपरस्टार और 'सिंघम' (Singham) फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर दी है. काजल अग्रवाल ने अपनी पोस्ट में बताया कि वह इसी महीने की 30 तारीख को गौतम किचलू से शादी के बंधन में बंधेंगी. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने जानकारी दी कि उनकी शादी में केवल परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में बताया कि वह शादी के बाद भी अपना काम जारी रखेंगी और लोगों का मनोरंजन करती रहेंगी. 

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने अपनी शादी की जानकारी देते हुए लिखा, "इस बात को साझा करते हुए मुझे बहुत ही खुशी हो रही है कि मैं गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) से 30 अक्टूबर, 2020 को मुंबई में शादी करने जा रही हूं, जिसमें केवल परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे. इस महामारी ने निश्चित रूप से हमारी जिंदगी पर गहरा प्रकाश डाला था, लेकिन हम लोग एक साथ अपनी जिंदगी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं और हम जानते हैं कि आप लोग भी हमें जरूर चियर करेंगे. मैं आप लोगों का धन्यवाद करती हूं, जो इतने दिनों तक आपने मुझे प्यार दिया और मुझे आशीर्वाद दिया और जैसे कि हम नया सफर शुरू करने जा रहे हैं तो हमें आपकी दुआओं की बहुत जरूरत है."

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने आगे लिखा, "मैं वह चीज जारी रखूंगी, जो मैं अब तक करती आई हूं, अपने दर्शकों का मनोरंजन करना एक नई उम्मीद और नए तरीके के साथ. आप लोगों के समर्थन का धन्यवाद." बता दें कि काजल अग्रवाल ने फिल्म क्यूं! हो गया ना से 2004 में बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. इसके अलावा वह सिंघम, स्पेशल 26 और खिलाड़ी नंबर 150 में भी नजर आ चुकी हैं. बॉलीवुड से इतर काजल अग्रवाल ने तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com