कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच सभी कलाकार लगातार योगदान देकर लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. इस लिस्ट में अब साउथ की सुपरस्टार काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) का भी नाम जुड़ चुका है. दरअसल, काजल अग्रवाल ने कोरोना वायरस के कहर के बीच पीएम केयर फंड में योगदान देने के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष योजना में भी दान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र में मौजूद जानवरों को भी खाना खिलाने की भी जिम्मेदारी उठाई है. इस बात की जानकारी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने दी है.
#KajalAggarwal Donates 2 lacs to FEFSI, 2 lacs to corona crisis charity for Tollywood, 1 lac to PM cares, 1 lac to Maharashtra CM fund. Apart from this food & grains in her area in Mumbai and helping PETA for feeding & adopting stray animals
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 16, 2020
Kudos @MsKajalAggarwal a href="https://twitter.com/teamaimpr?ref_src=twsrc%5Etfw">@teamaimpr pic.twitter.com/h5BSApyxgk
काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) को लेकर रमेश बाला का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही लोग उनके इस ट्वीट पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. रमेश बाला ने अपने ट्वीट में काजल अग्रवाल के बारे में बताते हुए लिखा, "काजल अग्रवाल ने 2 लाख फिल्म फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया, 2 लाख कोरोना संकट दान के तहत टॉलीवुड में, एक लाख पीएम केयर फंड में और एक लाख महाराष्ट्र राहत कोष में दिया है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने मुंबई में आवारा जानवरों को खाना खिलाने के लिए PETA की भी मदद की है."
बता दें कि साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने ग्लैमरस स्टाइल के लिए भी खूब जानी जाती हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तो उन्होंने अपनी जबरदस्त पहचान बनाई ही है. इसके अलावा वह 'सिंघम' फिल्म में अपने काम के लिए भी खूब जानी जाती हैं. 'सिंघम' में काजल अग्रवाल की एक्टिंग को खूब सराहा गया था. वहीं, कोरोना वायरस की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 13387 हो गई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से अब तक 437 लोगों की मौत हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं