विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2020

Kajal Aggarwal और Gautam Kitchlu हनीमून पर रोमांटिक अंदाज में आए नजर, Photos में दिखा खूबसूरत अंदाज

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) बीते 30 अक्टूबर को गौतम किचलू (Gautam Kitclu) के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. इन दिनों काजल अग्रवाल मालदीव में हनीमून मना रही हैं.

Kajal Aggarwal और Gautam Kitchlu हनीमून पर रोमांटिक अंदाज में आए नजर, Photos में दिखा खूबसूरत अंदाज
काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) और गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) की हनीमून की तस्वीरें हुईं वायरल
नई दिल्‍ली:

साउथ की सुपरस्टार काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) बीते 30 अक्टूबर को गौतम किचलू (Gautam Kitclu) के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. इन दिनों काजल अग्रवाल मालदीव में हनीमून मना रही हैं. उनके हनीमून से जुड़ी फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. हनीमून से जुड़ी तस्वीरों में काजल अग्रवाल पति गौतम किचलू के साथ हाथों में हाथ डाले रोमांटिग अंदाज में नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी और कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस समुद्र के किनारे खबसूरत पोज भी देती हुई दिखाई दे रही हैं. काजल अग्रवाल ने हनीमून की इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. 

Partner in everything @kitchlug

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on

In a desperate attempt to resume routine ????????‍♀️

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on

Tranquility in paradise

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) अपनी हनीमून की तस्वीरों में स्काई ब्लू क्रॉप टॉप और स्कर्ट में दिखाई दे रही हैं. एक फोटो में एक्ट्रेस समुद्र किनारे जहां योग पोज देती हुई नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में उनके पति गौतम (Gautam Kitclu) उनका हाथ थामे नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में काजल अग्रवाल और उनके पति का अंदाज वाकई देखने लायक है. एक्ट्रेस की इन फोटो को लेकर सोशल मीडिया यूजर भी जमकर कमेंट कर रहे हैं और दोनों की खूब तारीफें भी कर रहे हैं.

@kitchlug @conrad_maldives @twaincommunications @aasthasharma

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on

@conrad_maldives you beauty

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने इससे पहले भी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह रेड गाउन में नजर आ रही थीं. सारी ही तस्वीरों में एक्ट्रेस का लुक और उनका स्टाइल काफी खूबसूरत लग रहा था. बता दें कि काजल अग्रवाल और गौतम किचलू (Gautam Kitclu) की शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे. पूरी शादी का आयोजन मुंबई के फाइव स्टार होटल में किया गया था. काजल और गौमत की शादी से जुड़ी कई फोटो सोशल मीडिया के जरिए सामने आ चुकी है जिसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com