विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 22, 2023

Durga Puja 2023: काजोल और जया बच्चन को साथ देख याद आई 'कभी खुशी कभी गम'

काजोल के लिए यह साल काफी बिजी रहा. काम की बात करें तो काजोल कुछ समय पहले वेब सीरीज 'द ट्रायल' में नजर आई थीं.

Read Time: 3 mins
Durga Puja 2023: काजोल और जया बच्चन को साथ देख याद आई 'कभी खुशी कभी गम'
काजोल और जया बच्चन
नई दिल्ली:

काजोल की दुर्गा पूजा उत्सव की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रविवार 22 अक्टूबर की दोपहर को काजोल मुंबई के एक पंडाल में पहुंचीं. यहां वो अकेली नहीं थी. काजोल के साथ उनकी मां और वेटरन एक्ट्रेस तनुजा, बहन तनीषा और चचेरी बहन शरबानी भी थीं. इस मौके पर काजोल का बेटा युग भी उनके साथ था. पीली साड़ी में काजोल बिल्कुल सूरज की तरह चमक रही थीं. उनके परिवार के अलावा जया बच्चन भी पंडाल में नजर आईं. उन्होंने पंडाल में एक साथ तस्वीरें खिंचवाते देख फैन्स को 'कभी खुशी कभी गम' की याद आ गई.

काजोल और जया बच्चन

काजोल और जया बच्चन

दुर्गा पंडाल में सितारों की धूम

दुर्गा पंडाल में सितारों की धूम

काजोल ने दिखाया पिंक साड़ी वाला फुल लुक

काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपने सेलिब्रेशन लुक की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, "पूजा का पहला दिन.. यह वो वक्त है जब परिवार जश्न मनाने के लिए एक साथ आते हैं.. यह देवी से प्रार्थना करने और उनकी दी गई हर चीज के लिए उन्हें धन्यवाद कहने का समय है." काजोल के फेस्टिव ओओटीडी से फैन्स काफी इंप्रेस दिख रहे हैं. काजोल की तारीफ में जनता ने कोई कमी नहीं छोड़ी है.

जया बच्चन की बात करें तो जंजीर, शोले, अभिमान, मिली, चुपके चुपके और सिलसिला में अपने एक्टिंग की छाप छोड़ने वाली जया बच्चन हाल ही में करन जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आई थीं. फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी थे. जुलाई में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.

वहीं प्रोफेशनल तौर पर काजोल के लिए यह साल काफी बिजी रहा. काम की बात करें तो काजोल कुछ समय पहले वेब सीरीज 'द ट्रायल' में नजर आई थीं. इससे पहले उन्होंने नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी फिल्म 'लस्ट स्टोरीज़ 2' में काम किया था. उन्होंने विशाल जेठवा और आमिर खान (एक कैमियो में) के साथ सलाम वेंकी में भी काम किया था. वह अब 'दो पत्ती' में दिखाई देंगी. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनॉन भी होंगी. इस फिल्म को प्रोड्यूस कृति सेनॉन ही कर रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
क्या शाहरुख, आमिर, सलमान...भूल जाएंगे तीनों खान जब देखेंगे बुजुर्ग अंकल का डांस, 42 लाख लोग कर चुके हैं लाइक
Durga Puja 2023: काजोल और जया बच्चन को साथ देख याद आई 'कभी खुशी कभी गम'
Kalki 2898AD Leaked Scenes: कल्कि 2898एडी का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने वायरल कर दिए प्रभास के सीन, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर
Next Article
Kalki 2898AD Leaked Scenes: कल्कि 2898एडी का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने वायरल कर दिए प्रभास के सीन, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;