बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की आने वाली फिल्म 'कालाकांडी' के डायरेक्टर अक्षत वर्मा ने एक नया खुलासा किया है. अक्षत का कहना है कि इस फिल्म के लीड एक्टर के लिए मेरी पहली च्वाइस पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान थे. यूटीवी को दिए इंटरव्यू में अक्षत ने कहा कि साल 2013 में सैफ अली खान से पहले मैंने इस रोल के लिए फवाद खान को चुना था, वह इस फिल्म में एक्टिंग करने वाले थे, लेकिन दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ने के बाद फवाद अपने पाकिस्तान चले गए और यह रोल सैफ को मिला. इस फिल्म में सैफ ने अपनी भूमिका को काफी अच्छी तरह निभाया.
पढ़ें: Kaalakaandi: कैंसर की खबर सुनते ही आपा खो बैठे सैफ अली खान, बदल डाला जिंदगी जीने का अंदाज
सैफ अली खान की फिल्म 'कालाकांडी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 'कालाकांडी' के ट्रेलर की शुरुआत सैफ अली खान के साथ होती है, और डॉक्टर उन्हें बताता है कि वे पेट के कैंसर से पीड़ित हैं. सैफ अली खान स्तब्ध रह जाते हैं, और उनकी जिंदगी जीने का अंदाज ही बदल जाता है. 'कालाकांडी' का ट्रेलर देखकर यह बात साफ हो जाती है कि फिल्म डार्क कॉमेडी है.
पढ़ें: Kaalakaandi: इस एक्ट्रेस ने किया देशभर को कामसूत्र सिखाने का दावा, कर चुकीं कंडोम ऐड
फिल्म की कहानी मॉनसून की मुंबई की एक रात की है. यह जिदगी के अलग-अलग खाके से आने वाले छह लोगों की कहानी है. सैफ अली खान फिल्म में एकदम नए अंदाज में दिख रहे हैं. फिल्म में बोल्डनेस से भरपूर है, इसका अंदाजा इसी डायलॉग से लगाया जा सकता हैः "भाड़ में गई पीचएडी, भाड़ में गई स्कॉलरशिप, पूरे देश को कामसूत्र सिखा दूंगी."
बता दें कि फिल्म के साथ अक्षत वर्मा बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. अक्षत वर्मा ने 'डेल्ही बैली' की कहानी लिखी थी. फिल्म में सैफ अली खान के साथ दीपक डोबरियाल, विजय राज, कुणाल रॉय कपूर, शोभिता धूलिपाला, अक्षय ओबेरॉय, ईशा तलवार, शहनाज ट्रेजरी, शिवम पाटिल, अमायरा दस्तूर, नारी सिंह और नील भूपलम शामिल हैं.
VIDEO: बाप और बेटे का खूबसूरत रिश्ता दिखाती है फिल्म 'शेफ'
कालाकांडी' 12 जनवरी को रिलीज हो रही है. इस तरह यह डार्क कॉमेडी हॉलीवुड की हॉरर फिल्म के साथ मुकाबले में फंस गई हैं. इस दिन 'विश अपॉन' रिलीज हो रही है, जो एक जादुई बॉक्स की कहानी है. जो सात इच्छाएं पूरी करता है, और हर एक इच्छा पूरी होने पर किसी करीबी की मौत हो जाती है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं